गुलाम वंश - Ghulam Vansh MCQ In Hindi

Hello, दोस्तों आज हम इस POST में आपके लिए मध्यकालीन भारत के इतिहास से Ghulam Vansh MCQ In Hindi का share करने जा रहा हूँ, जो आपके लिए विभिन्न प्रकार के सरकारी परीक्षाओ में बहुत लाभदायक सिद्ध होगा । Delhi Sultanate (1206-1526) के Ghulam Vansh Objective Question से पिछले बार प्रश्न पूछा गया है, तथा उसी प्रश्नो के आधार पर इस लेख को तैयार किया गया है , ताकि परीक्षार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी मे कोई कठिनाई नहीं हो । इसमें गुलाम वंश के सभी शासकों पर 100 से भी अधिक पश्न दिया गया है। जो चार SET मे उपलब्ध है ।

Ghulam Vansh MCQ In Hindi Set-2

गुलाम वंश (1206-1290) - Ghulam Vansh MCQ In Hindi

[ SET NO. 1 ]

प्रश्न (1). निम्न में से गुलाम वंश का स्थापना किसने किया था ?
 (a) कुतुबुद्दीन ऐबक
 (b) इल्तुतमिश
 (c) बलबन
 (d) रज़िया

उत्तर:- (a) कुतुबुद्दीन ऐबक


प्रश्न (2). गुलाम वंश के संस्थापक कुतुबुद्दीन ऐबक किसका गुलाम था ?
 (a) महमूद गजनवी
 (b) मोहम्मद गोरी
 (c) इल्तुतमिश
 (d) बलबन

उत्तर:- (b) मोहम्मद गोरी


प्रश्न (3). गुलाम वंश का स्थापना कब हुआ था ?
 (a) 1206 ई. में
 (b) 1210 ई. में
 (c) 1204 ई. में
 (d) 1208 ई. में

उत्तर:- (b) 1210 ई. में


प्रश्न (4). निम्नलिखित में से गुलाम वंश का प्रथम शासक कौन था ?
 (a) मोहम्मद गोरी
 (b) इल्तुतमिश
 (c) कुतुबुद्दीन ऐबक
 (d) बलबन

उत्तर:- (c) कुतुबुद्दीन ऐबक


प्रश्न (5). कुतुबुद्दीन ऐबक का राज्याभिषेक कब हुआ था ?
 (a) 24 जून,1210
 (b) 12 जुलाई,1208
 (c) 12 जुलाई,1206
 (d) 24 जून,1206

उत्तर:- (d) 24 जून, 1206


प्रश्न (6). कुतुबुद्दीन ऐबक की राजधानी कहां थी ?
 (a) लखनौती
 (b) बदायूं
 (c) लाहौर
 (d) दिल्ली

उत्तर:- (c) लाहौर


प्रश्न (7). निम्न में से कौन कुतुबुद्दीन ऐबक के द्वारा निर्मित नहीं करवाया गया है ?
 (a) अढ़ाई दिन का झोपड़ा
 (b) कुवत-उल-इस्लाम मस्जिद
 (c) कुतुबमीनार
 (d) अलाई दरवाजा

उत्तर:- (d) अलाई दरवाजा

Explain:- अलाई दरवाजा का निर्माण अलाउद्दीन खिलजी ने करवाया था ।


प्रश्न (8). दिल्ली का 'कुवत-उल-इस्लाम' मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था ?
 (a) अलाउद्दीन खिलजी
 (b) कुतुबुद्दीन ऐबक
 (c) इल्तुतमिश
 (d) फिरोजशाह तुगलक

उत्तर:- (b) कुतुबुद्दीन ऐबक


प्रश्न (9). अजमेर का अढाई दिन का झोपड़ा नामक मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था ?
 (a) कुतुबुद्दीन ऐबक
 (b) गयासुद्दीन तुगलक
 (c) अलाउद्दीन खिलजी
 (d) बलबन

उत्तर:- (a) कुतुबुद्दीन ऐबक

Explain:- यह मस्जिद राजस्थान के अजमेर मे स्थित है। इसका निर्माण केवल अढ़ाई दिन मे किया गया था। यह मस्जिद पहले संस्कृत विद्यालय के रूप मे था, जिसे तोड़कर एक मस्जिद मे परिवर्तित कर दिया। इसका प्रमाण अढ़ाई दिन के झोपड़े के मुख्य द्वार के बायीं ओर लगा संगमरमर का एक शिलालेख है जिस पर संस्कृत मे इस विद्यालय का उल्लेख है। इसी दीवारो पर हरकेली नामक के अंश मिलते है, जो चौहान वंश शासक विग्रहराज चतुर्थ द्वारा रचित है।


प्रश्न (10). प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय को ध्वस्त करने वाला कौन था ?
 (a) बख्तियार खिलजी
 (b) कुतुबुद्दीन ऐबक
 (c) अलाउद्दीन खिलजी
 (d) जलालुद्दीन खिलजी

उत्तर:- (a) बख्तियार खिलजी


प्रश्न (11). 1193 में कुतुबमीनार का निर्माण किसने करवाया था ?
 (a) अकबर
 (b) बलवान
 (c) कुतुबुद्दीन ऐबक
 (d) इल्तुतमिश

उत्तर:- (c) कुतुबुद्दीन ऐबक

Explain:- कुतुबमीनार का निर्माण कार्य कुतुबुद्दीन ऐबक ने प्रांरभ किया था। ऐबक के समय में की एक मंजिल बन सका था । इल्तुतमिश के शासनकाल मे इसे चार मंजिल का बना दिया था। फिरोजशाह तुगलक के समय बिजली गिरने के कारण इसकी चौथी मंजिल नष्ट हो गयी जिसके कारण फिरोजशाह तुगलक ने दो छोटीं मंजिल का निर्माण करवा दी। तीन मंजिलें लाल बलुआ पत्थर से बनी हैं तथा वहीं चौथी और पांचवीं मंजिल संगमरमर और बलुआ पत्थर की बनी। यह मीनार पांच मंजिल का हैं। इसकी उँचाई लगभग 237 फीट है।


प्रश्न (12). कुतुबुद्दीन ऐबक ने कुतुबमीनार का निर्माण किसके याद में करवाया था ?
 (a) फ़ख़रुद्दीन अब्दुल अजीज कूफी
 (b) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
 (c) मोहम्मद गोरी
 (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (b) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी


प्रश्न (13). अढ़ाई दिन का झोपड़ा नामक मस्जिद में प्रयुक्त प्रस्तर खंडो मे निम्न में से किस नाटक के अंश अंकित है ?
 (a) सारिपुत्र प्रकरण
 (b) मालती- माधव
 (c) हरकेली
 (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (c) हरकेली


प्रश्न (14). कुतुबुद्दीन ऐबक का सहायक सेनापति कौन था ?
 (a) ताजुद्दीन याल्दौज
 (b) नासिरुद्दीन कुबाचा
 (c) बख्तियार खिलजी
 (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (c) बख्तियार खिलजी


प्रश्न (15). निम्नलिखित में से किस सुल्तान की मृत्यु चौगान (पोलो) खेलते समय हो गया था ?
 (a) कुतुबुद्दीन ऐबक
 (b) रज़िया
 (c) बलबन
 (d) इल्तुतमिश

उत्तर:- (a) कुतुबुद्दीन ऐबक


प्रश्न (16). कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु कब हुई ?
 (a) 1209 ई. में
 (b) 1208 ई. में
 (c) 1206 ई. में
 (d) 1210 ई. में

उत्तर:- (d) 1210 ई. में


प्रश्न (17). कुतुबुद्दीन ऐबक के मृत्यु के बाद उसे कहां दफनाया गया था ?
 (a) दिल्ली
 (b) लाहौर
 (c) अजमेर
 (d) आगरा

उत्तर:- (b) लाहौर


प्रश्न (18). कुतुबुद्दीन ऐबक को किसने घुड़सवारी एवं सैन्य प्रशिक्षण दिया था ?
 (a) फर्रूखमुद्दीर
 (b) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
 (c) मोहम्मद गोरी
 (d) फखरुद्दीन अब्दुल अजीज कूफी

उत्तर:- (d) फखरुद्दीन अब्दुल अजीज कूफी


प्रश्न (19). दिल्ली सल्तनत का कौन सा सुल्तान लाख बख्श के नाम से जाना जाता है ?
 (a) फिरोज शाह तुगलक
 (b) इल्तुतमिश
 (c) कुतुबुद्दीन ऐबक
 (d) बलबन

उत्तर:- (c) कुतुबुद्दीन ऐबक


प्रश्न (20). फर्रूखमुद्दीर एवं हसन निज़ामी किस सुल्तान के राजदरबार के प्रसिद्ध विद्वान थे ?
 (a) इल्तुतमिश
 (b) गयासुद्दीन तुगलक
 (c) अलाउद्दीन खिलजी
 (d) कुतुबुद्दीन ऐबक

उत्तर:- (d) कुतुबुद्दीन ऐबक


Read More :- कुतुबुद्दीन ऐबक की उपलब्धियां

प्रश्न (21). निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने कुतुबमीनार के निर्माण में योगदान नहीं दिया था ?
 (a) कुतुबुद्दीन ऐबक
 (b) गयासुद्दीन तुगलक
 (c) फिरोजशाह तुगलक
 (d) इल्तुतमिश

उत्तर:- (b) गयासुद्दीन तुगलक


प्रश्न (22). कुतुब मीनार _______ स्थित है ?
 (a) आगरा
 (b) जयपुर
 (c) दिल्ली
 (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (c) दिल्ली


प्रश्न (23). निम्न में से किस सुल्तान को संपूर्ण कुरान की आयतें याद होने से कुरान खां के नाम से प्रसिद्ध था ?
 (a) इल्तुतमिश
 (b) बलबन
 (c) अलाउद्दीन खिलजी
 (d) कुतुबुद्दीन ऐबक

उत्तर:- (d) कुतुबुद्दीन ऐबक


प्रश्न (24). निम्नलिखित में से किस सुल्तान को मिनहाज ने हातिम ताई की संज्ञा दिया था ?
 (a) बलबन
 (b) कुतुबुद्दीन ऐबक
 (c) इल्तुतमिश
 (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (b) कुतुबुद्दीन ऐबक


प्रश्न (25). गुलामों को फ़ारसी में क्या कहा जाता था ?
 (a) बंदगाँ
 (b) दास
 (c) A और B दोनों
 (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (a) बंदगाँ 


प्रश्न (26). बंगाल के सेन राजवंश के शासक लक्ष्मण सेन को किसने पराजित किया ?
 (a) अलाउद्दीन खिलजी
 (b) जलालुद्दीन खिलजी
 (c) बख्तियार खिलजी
 (d) कुतुबुद्दीन ऐबक

उत्तर:- (c) बख्तियार खिलजी


प्रश्न (27). निम्न में से कौन सा दिल्ली का प्रथम मुस्लिम शासक था ?
 (a) इल्तुतमिश
 (b) रजिया
 (c) अकबर
 (d) कुतुबुद्दीन ऐबक

उत्तर:- (d) कुतुबुद्दीन ऐबक


प्रश्न (28). दिल्ली सल्तनत की आधिकारिक भाषा क्या थी ?
 (a) तुर्की
 (b) उर्दू
 (c) फ़ारसी
 (d) हिंदी

उत्तर:- (c) फ़ारसी


प्रश्न (29). कुतुबमीनार के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सत्य नही है ?
 (a) ऊपर की ओर इसकी परिधि क्रमशः कम होती गई है।
 (b) यह एक चार मंजिली संरचना है।
 (c) प्रारंभिक तीन मंजिलों के अधियोजन इसकी भिन्नता है।
 (d) यह इल्तुतमिश के द्वारा पूरा किया गया है।

उत्तर:- (b) यह एक चार मंजिली संरचना है ।


प्रश्न (30). कुतुबुद्दीन ऐबक के पुत्र का नाम क्या था ?
 (a) इल्तुतमिश
 (b) आरामशाह
 (c) रुकनुद्दीन फिरोज
 (d) बलबन

उत्तर:- (b) आरामशाह


[ SET NO. 2 ]

प्रश्न (31). आरामशाह कितने समय तक शासन किया था ?
 (a) 9 महीनों तक
 (b) 8 महीनों तक
 (c) 8 वर्षों तक
 (d) 6 महीना तक

उत्तर:- (b) 8 महीनों तक


प्रश्न (32). इल्तुतमिश दिल्ली के गाद्दी पर कब बैठा था ?
 (a) 1209 ई. में
 (b) 1211 ई. में
 (c) 1210 ई. में
 (d) 1229 ई. में

उत्तर:- (d) 1229 ई. में


प्रश्न (33). इल्तुतमिश दिल्ली के गद्दी पर बैठने से पहले कहां का सूबेदार था ?
 (a) अजमेर
 (b) आगरा
 (c) बदांयूँ
 (d) पंजाब

उत्तर:- (c) बदायूँ


प्रश्न (34).निम्नलिखित में से दिल्ली सल्तनत का पहला सुल्तान कौन था, जिसने खलीफा के सुल्तान पद की वैधानिक स्वीकृति प्राप्त की ?
 (a) आरामशाह
 (b) बलबन
 (c) इल्तुतमिश
 (d) कुतुबुद्दीन ऐबक

उत्तर:- (c) इल्तुतमिश


प्रश्न (35). इल्तुतमिश ने लाहौर से राजधानी कहाँ स्थानांतरित किया ?
 (a) अजमेर
 (b) बदायूँ
 (c) आगरा
 (d) दिल्ली

उत्तर:- (d) दिल्ली


प्रश्न (36). __________ बानियान जाते समय इल्तुतमिश की मृत्यु हो जाती है ?
 (a) 1210 ई. में
 (b) 1229 ई. में
 (c) 1236 ई. में
 (d) 1206 ई. में

उत्तर:- (c) 1236 ई. में


प्रश्न (37).  निम्नलिखित में से किसने चालीस गुलाम सरदारों का संगठन बनाया, जो 'तुर्कान-ए-चिहलगानी' के नाम से जाना गया है ?
 (a) रज़िया
 (b) बलबन
 (c) इल्तुतमिश
 (d) कुतुबुद्दीन ऐबक

उत्तर:- (c) इल्तुतमिश


प्रश्न (38). निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने सबसे पहले शुद्ध अरबी सिक्के, चाँदी का टंका एवं ताबां का जीतल जारी किया ?
 (a) कुतुबुद्दीन ऐबक
 (b) रज़िया
 (c) बलबन
 (d) इल्तुतमिश

उत्तर:- (d) इल्तुतमिश


प्रश्न (39). 175 ग्रेन के चाँदी का टंका चलाने वाला प्रथम दिल्ली का सुल्तान कौन था ?
 (a) बलबन
 (b) नासिरुद्दीन महमूद
 (c) कुतुबुद्दीन ऐबक
 (d) इल्तुतमिश

उत्तर:- (d) इल्तुतमिश


प्रश्न (40). टंको, पर टकसाल का नाम अंकित करने की प्रथा का शुरुवात किसने किया था ?
 (a) इल्तुतमिश
 (b) मोहम्मद बिन तुगलक
 (c) नासिरुद्दीन महमूद
 (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (a) इल्तुतमिश


प्रश्न (41). दिल्ली सल्तनत के किस शासक ने भारत में सर्वप्रथम इक्ता प्रणाली चलाई ?
 (a) इल्तुतमिश
 (b) रज़िया
 (c) अलाउद्दीन खिलजी
 (d) बलबन

उत्तर:- (a) इल्तुतमिश


प्रश्न (42). दिल्ली का कौन सा सुल्तान मंगोल नेता चंगेज खाँ का समकालीन था ?
 (a) कुतुबुद्दीन ऐबक
 (b) रुकनुद्दीन फिरोज़
 (c) इल्तुतमिश
 (d) आरामशाह

उत्तर:- (c) इल्तुतमिश


प्रश्न (43). भारत में गुंबद निर्माण का पिता किसे कहा जाता है ?
 (a) अलाउद्दीन खिलजी
 (b) बलबन
 (c) कुतुबुद्दीन ऐबक
 (d) इल्तुतमिश

उत्तर:- (d) इल्तुतमिश


प्रश्न (44). किस विश्व विरासत स्थल में इल्तुतमिश का कब्र है ?
 (a) कुतुब मीनार
 (b) लाल किला परिसर
 (c) हुमायूं का मकबरा
 (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (a) कुतुब मीनार


प्रश्न (45). निम्नलिखित में से कौन 'तबकात-ए-नासिरी' के लेखक है ?
 (a) अलबरूनी
 (b) जियाउद्दीन बरनी
 (c) अमीर खुसरो
 (d) मिनहाज-उस-सिराज

उत्तर:- (d) मिनहाज-उस-सिराज


प्रश्न (46). दिल्ली सल्तनत का प्रथम इल्बरी शासक कौन था ?
 (a) कुतुबुद्दीन ऐबक
 (b) नासिरुद्दीन महमूद
 (c) बख्तियार खिलजी
 (d) इल्तुतमिश

उत्तर:- (d) इल्तुतमिश


प्रश्न (47). इल्तुतमिश के शासनकाल में न्याय चाहने वाले व्यक्ति कौन सा वस्त्र धारण करता था ?
 (a) सफेद वस्त्र
 (b) लाल वस्त्र
 (c) काला वस्त्र
 (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (b) लाल वस्त्र


प्रश्न (48). इल्तुतमिश ने बिहार में अपना प्रथम राज्यपाल किसको नियुक्त किया ?
 (a) अली मर्दान
 (b) मलिक जानी
 (c) गयासुद्दीन इवाज शाह
 (d) नसीरुद्दीन महमूद

उत्तर:- (b) मलिक जानी


प्रश्न (49). निम्न में से किस इतिहासकार ने इल्तुतमिश को भारत में मुस्लिम साम्राज्य का वास्तविक संस्थापक माना है ?
 (a) के. ए. निजामी
 (b) मोहम्मद अजीज
 (c) आर. पी. त्रिपाठी
 (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (c) आर. पी. त्रिपाठी


प्रश्न (50). दिल्ली सल्तनत का प्रथम सुल्तान कौन था, जिसने दोआब की आर्थिक क्षमता समझी थी ?
 (a) मोहम्मद बिन तुगलक
 (b) कुतुबुद्दीन ऐबक
 (c) बलबन
 (d) इल्तुतमिश

उत्तर:- (d) इल्तुतमिश


प्रश्न (51). 'मिनहाज-उस-सिराज' दिल्ली सल्तनत के किन शासकों का समकालीन था ?
 (a) दसवंशीय शासकों का
 (b) सैय्यदवंशीय शासकों का
 (c) लोदीवंशीय शासकों का
 (d) तुगलकवंशीय शासकों का

उत्तर:- (a) दसवंशीय शासकों का


प्रश्न (52). गुलामों का गुलामों किस शासक को कहा जाता है ?
 (a) इल्तुतमिश
 (b) मोहम्मद गोरी
 (c) कुतुबुद्दीन ऐबक
 (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (a) इल्तुतमिश


प्रश्न (53). निम्नलिखित में से किसने कुतुबमीनार के निर्माण कार्य को पूर्ण करवाया ?
 (a) आरामशाह
 (b) फिरोज शाह तुगलक
 (c) कुतुबुद्दीन ऐबक
 (d) इल्तुतमिश

उत्तर:- (d) इल्तुतमिश


प्रश्न (54). इल्तुतमिश और यल्दौज के बीच तराइन का तृतीय युद्ध कब हुआ, जिसमें इल्तुतमिश ने यल्दौज को पराजित कर दिया था ?
 (a) 1191 ई. मे
 (b) 1192 ई. मे
 (c) 1218 ई. मे
 (d) 1215 ई. मे

उत्तर:- (d) 1215 ई. मे


प्रश्न (55). निजामुद्दीन जुनेदी वजीर थे ?
 (a) मोहम्मद गौरी का
 (b) कुनुबुद्दीन ऐबक का
 (c) रज़िया का
 (d) इल्तुतमिश का

उत्तर:- (d) इल्तुतमिश का


प्रश्न (56). निम्न में से किसने 'हौज-ए-सुल्तानी' नामक एक बडे जलाशय के निर्माण किसने करवाया ?
 (a) इल्तुतमिश
 (b) फिरोजशाह तुगलक
 (c) अलाउद्दीन खिलजी
 (d) आरामशाह

उत्तर:- (a) इल्तुतमिश


प्रश्न (57). बदायूं का जामा मस्जिद का निर्माण किसने करवाया ?
 (a) मोहम्मद गोरी
 (b) रुकनुद्दीन फिरोज
 (c) फिरोज शाह तुगलक
 (d) इल्तुतमिश

उत्तर:- (d) इल्तुतमिश


प्रश्न (58). नागौर (जोधपुर) में स्थित अतारकिन का दरवाज़ किसने बनाया था ?
 (a) इल्तुतमिश
 (b) अकबर
 (c) फिरोजशाह तुगलक
 (d) अलाउद्दीन खिलजी

उत्तर:- (a) इल्तुतमिश


प्रश्न (59). इल्तुतमिश ने किसके याद में सुल्तानी गढ़ी मकबरे का निर्माण करवाया था ?
 (a) रुकनुद्दीन फिरोज
 (b) रज़िया
 (c) नासिरुद्दीन महमूद
 (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (c) नासिरुद्दीन महमूद


प्रश्न (60). 'हौज-ए-शम्सी' नामक जलाशय का निर्माण किसने करवाया ?
 (a) रज़िया
 (b) इल्तुतमिश
 (c) कुतुबुद्दीन ऐबक
 (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (b) इल्तुतमिश


[ SET NO. 3 ]

प्रश्न (61). इल्तुतमिश के मृत्यु के बाद गद्दी पर कौन बैठा था ?
 (a) अलाउद्दीन मसूदशाह
 (b) रज़िया
 (c) बलबन
 (d) रुकनुद्दीन फिरोज

उत्तर:- (d) रुकनुद्दीन फिरोज


प्रश्न (62). खिलअत मिलने के बाद 'नासिर-अमीर-उल-मोमिनीन' की उपाधि किसने घारण की ?
 (a) आरामशाह
 (b) बलबन
 (c) इल्तुतमिश
 (d) कुतुबुद्दीन ऐबक

उत्तर:- (c) इल्तुतमिश


प्रश्न (63). रुकनुद्दीन फिरोज के बाद दिल्ली सल्तनत की गद्दी कौन संभाली ?
 (a) मसूदशाह
 (b) रज़िया
 (c) बलबन
 (d) बहराम शाह

उत्तर:- (b) रज़िया


प्रश्न (64). इल्तुतमिश ने दिल्ली मे 'मदरसा-ए-मुइज्ज' नामक मदरसे का नामकरण किसमे नाम पर रखा ?
 (a) मोहम्मद गोरी
 (b) महमूद गजनी
 (c) कुतुबुद्दीन ऐबक
 (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (a) मोहम्मद गोरी


प्रश्न (65). रज़िया सुल्तान किस वर्ष दिल्ली की गद्दी पर बैठी थी ?
 (a) 1240 ई. में
 (b) 1242 ई. में
 (c) 1210 ई. में
 (d) 1236 ई. में

उत्तर:- (d) 1236 ई. में


प्रश्न (66). भारत के प्रथम महिला शासक कौन थी ?
 (a) नूरजहां
 (b) रज़िया सुल्तान
 (c) रानी लक्ष्मी बाई
 (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (b) रज़िया सुल्तान


प्रश्न (67). निम्नलिखित में से कौन रज़िया सुल्तान के पिता थे ?
 (a) कुतुबुद्दीन ऐबक
 (b) बलबन
 (c) इल्तुतमिश
 (d) आरामशाह

उत्तर:- (c) इल्तुतमिश


प्रश्न (68). निम्न में से कौन दिल्ली सल्तनत के प्रथम एकमात्र मुस्लिम महिला शासक कौन थी ?
 (a) रज़िया सुल्तान
 (b) नूरजहां
 (c) रानी लक्ष्मीबाई
 (d) रानी कर्णावती

उत्तर:- (a) रज़िया सुल्तान


प्रश्न (69). निम्नलिखित में से रज़िया ने किसको 'अमीर-ए- आखुर' (घुड़साल का अध्यक्ष) नियुक्त किया ?
 (a) जमालुद्दीन याकूत को
 (b) अल्तुनिया को
 (c) नासिरुद्दीन महमूद को
 (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (c) नासिरुद्दीन महमूद को


प्रश्न (70). दिल्ली सल्तनत के किस शासक ने सिक्कों पर 'उमदत्उल निस्वॉ' विरूद धारण किया था ?
 (a) मोहम्मद बिन तुगलक
 (b) रजिया
 (c) इल्तुतमिश
 (d) अलाउद्दीन खिलजी

उत्तर:- (b) रजिया सुल्तान


प्रश्न (71). रजिया सुल्तान का विवाह किसके साथ हुआ था ?
 (a) अल्तुनिया
 (b) जमालुद्दीन याकूत
 (c) एतगीन
 (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (a) अल्तुनिया


प्रश्न (72). निम्न में से किसको रजिया सुल्तान ने (भंटिड़ा) का इक्तादार नियुक्त किया ?
 (a) जमालुद्दीन याकूत को
 (b) अल्तुनिया
 (c) एतगीन
 (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (b) अल्तुनिया

Explain:- रज़िया ने अल्तुनिया को तबरहिंद का तथा कबीर खान को लाहौर का इक्तादार नियुक्त किया था ।


प्रश्न (73). रजिया ने 'अमीर-ए-हाजिब' का उपाधि किसको दिया था ?
 (a) जमालुद्दीन याकूत को
 (b) बलबन को
 (c) नासिरुद्दीन महमूद को
 (d) एतगीन को

उत्तर:- (d) एतगीन को


प्रश्न (74). रजिया की हत्या डाकुओं के द्वारा कैथल के पास कब कर दिया था ?
 (a) 1248 में
 (b) 1240 में
 (c) 1236 में
 (d) 1242 में

उत्तर:- (b) 1240 में


प्रश्न (75). रजिया को राजगद्दी से हटाने में किसका हाथ था ?
 (a) तुर्कों का
 (b) अफ़गानों का
 (c) अरबों का
 (d) मंगोलो का

उत्तर:- (a) तुर्कों का


प्रश्न (76). रजिया सुल्तान के बाद दिल्ली का शासक कौन बना था ?
 (a) अलाउद्दीन मसूद शाह
 (b) बलबन
 (c) बहरामशाह
 (d) नासिरुद्दीन महमूद

उत्तर:- (c) बहरामशाह


प्रश्न (77). मुईजुद्दीन बहरामशाह दिल्ली की गद्दी पर कब बैठा था ?
 (a) 1236 ई. में
 (b) 1240 ई. में
 (c) 1242 ई. में
 (d) 1246 ई. में

उत्तर:- (b) 1240 ई. में


प्रश्न (78). सुल्तान बहराम शाह के समय तुर्क अमीरो व मलिकों ने सुल्तान का अधिकार कब करने के लिए कौन सा नया पद का गठन किया था ?
 (a) नायब-ए-मुमलिकत
 (b) अमीर-ए-हाजिब
 (c) दीवान-ए-आरिज
 (d) इनमें से कोईनहीं

उत्तर:- (a) नायब-ए-मुमलिकत


प्रश्न (79). दिल्ली के तुर्क सरदारों द्वारा बहरामशाह का हत्या कब किया गया था ?
 (a) मई 1242 में
 (b) जून 1240 में
 (c) जुलाई 1245 में
 (d) अप्रैल 1242 में

उत्तर:- (a) मई 1242 में


Read More:- इल्तुतमिश की उपलब्धियां

प्रश्न (80). बहराशाह के बाद दिल्ली के गद्दी पर कौन बैठा था ?
 (a) बलबन
 (b) कैकुबाद
 (c) नासिरुद्दीन महमूद
 (d) अलाउद्दीन मसूदशाह

उत्तर:- (d) अलाउद्दीन मसूदशाह


प्रश्न (81). बहरामशाह के समय 'नायब-ए-मुमलिकत' के पद पर किसको नियुक्त किया गया ?
 (a) बदरुद्दीन संकर रूमी खॉ
 (b) गयासुद्दीन बलबन
 (c) इख्तियारुद्दीन एतगीन
 (d) इनमें सेकोई नहीं

उत्तर:- (c) इख्तियारुद्दीन एतगीन


प्रश्न (82). अलाउद्दीन मसूदशाह के समय 'अमीर-ए-हाजिब' के पद किसको नियुक्त किया ?
 (a) गियासुद्दीन बलबन
 (b) नासिरुद्दीन महमूद
 (c) बदरुद्दीन संकर रूमी खॉ
 (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (a) गियासुद्दीन बलबन

Explain:- बहरामशाह के समय 'अमीर-ए-हाजिब' के पद पर बदरुद्दीन संकर रूमी खॉ को नियुक्त किया था


प्रश्न (83). बलबन ने षड्यंत्र के द्वारा 1246 ई. में अलाउद्दीन मसूद शाह को सुल्तान के पद से हटकर किसको सुल्तान बनाया ?
 (a) बलबन स्वयं बना
 (b) नासिरुद्दीन महमूद
 (c) बदरुद्दीन संकर
 (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (b) नासिरुद्दीन महमूद


प्रश्न (84). निम्न में से किस शासक के समय बगदाद के अंतिम खलीफा का नाम सर्वप्रथम सिक्को अंकित किया गया था ?
 (a) रजिया
 (b) बलबन
 (c) मसूदशाह
 (d) कुतुबुद्दीनऐबक

उत्तर:- (c) मसूदशाह


प्रश्न (85). नासिरुद्दीन महमूद दिल्ली का सुल्तान कब बना था ?
 (a) 1239 ई. में
 (b) 1266 ई. में
 (c) 1246 ई. में
 (d) 1248 ई. में

उत्तर:- (c) 1246 ई. में


प्रश्न (86). रज़िया सुल्तान के शासनकाल में बलबन कौन सा पद पर था ?
 (a) अमीर-ए- आखूर
 (b) अमीर-ए- शिकार
 (c) अमीर-ए-हाजिब
 (d) अमीर-ए- मुमलिकत

उत्तर:- (b) अमीर-ए- शिकार


प्रश्न (87). दिल्ली सल्तनत का कौन सा शासक टोपी सीकर अपना जीवन निर्वाह करता था ?
 (a) बलबन
 (b) बहरामशाह
 (c) अलाउद्दीन मसूद शाह
 (d) नासिरुद्दीन महमूद

उत्तर:- (d) नासिरुद्दीन महमूद

Explain:- इसके अतिरिक्त नासिरुद्दीन महमूद कुरान लिखकर अपना खर्च पूरा करता था ।


प्रश्न (88). मिनहाज उस सिराज ने 'तबकात-ए-नासिरी' लिखकर किस शासक को समर्पित किया ?
 (a) मसूद शाह
 (b) बलबन
 (c) नासिरुद्दीन महमूद
 (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (c) नासिरुद्दीन महमूद


प्रश्न (89). नासिरुद्दीन के मृत्यु के बाद दिल्ली के गद्दी पर कौन बैठा था ?
 (a) गियासुद्दीन बलबन
 (b) तुगर खाँ
 (c) कैकुबाद
 (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (a) गियासुद्दीन बलबन


प्रश्न (90). गियासुद्दीन बलबन किसका गुलाम था ?
 (a) मोहम्मद गोरी
 (b) कुतुबुद्दीन ऐबक
 (c) महमूद गजनी
 (d) इल्तुतमिश

उत्तर:- (d) इल्तुतमिश


[ SET NO. 4 ]

प्रश्न (91). गियासुद्दीन बलबन दिल्ली के गद्दी पर कब बैठा था ?
 (a) 1264 ई. मे
 (b) 1267 ई. मे
 (c) 1266 ई. मे
 (d) 1287 ई. मे

उत्तर:- (c) 1266 ई. मे

Explain:- गियासुद्दीन बलबन गुलाम वंश का 9वाँ शासक था । इसका वास्तविक नाम बहाउद्दीन था।


प्रश्न (92). निम्नलिखित में से किसने 1249 ई. में बलबन को उलगु खाँ की उपाधि प्रदान किया था ?
 (a) इल्तुतमिश
 (b) नासिरुद्दीन महमूद
 (c) मसूद शाह
 (d) रजिया सुल्तान

उत्तर:- (b) नासिरुद्दीन महमूद


प्रश्न (93). निम्न में से किसने 'तुर्कान-ए-चिहलगानी' विनाश किसने किया था ?
 (a) रजिया
 (b) इल्तुतमिश
 (c) कुतुबुद्दीन ऐबक
 (d) बलबन

उत्तर:- (d) बलबन


प्रश्न (94). बलबन दिल्ली सल्तनत का सुल्तान बनने से पहले किस सुल्तान का प्रधानमंत्री था ?
 (a) नासिरुद्दीन महमूद
 (b) इल्तुतमिश
 (c) बहराम शाह
 (d) मसूद शाह

उत्तर:- (a) नासिरुद्दीन महमूद


प्रश्न (95). दिल्ली सल्तनत के किस शासक को दरवेश राजा कहा जाता था ?
 (a) बलबन
 (b) इल्तुतमिश
 (c) नासिरुद्दीन महमूद
 (d) अलाउद्दीन खिलजी

उत्तर:- (c) नासिरुद्दीन महमूद


प्रश्न (96). किस सुल्तान ने जिल्ले-इलाही उपाधि धारण किया था ?
 (a) गियासुद्दीन बलबन
 (b) गयासुद्दीन तुगलक
 (c) इल्तुतमिश
 (d) अलाउद्दीन खिलजी

उत्तर:- (a) गियासुद्दीन बलबन

Explain:- जिल्ले इलाही का मतलब है 'ईश्वर की छाया'

प्रश्न (97). निम्न में से बलबन अपने दरबार का गठन किस पद्धति पर किया था ?
 (a) तुर्की पद्धति
 (b) अरबी पद्धति
 (c) A और B दोनों
 (d) फारसी पद्धति

उत्तर:- (d) फारसी पद्धति

Explain:- बलबन ने इस पर आधारित प्रसिद्ध फ़ारसी त्यौहार नौरोज ( फ़ारसी साल का पहला दिन ) का प्रांरभ किया था।

प्रश्न (98). बलबन का मृत्यु कब हुआ था ?
 (a) 1287 ई. मे
 (b) 1275 ई. मे
 (c) 1288 ई. मे
 (d) 1275 ई. मे

उत्तर:- (a) 1287 ई. मे


प्रश्न (99). गियासुद्दीन बलबन अपने आपको किसका वंशज मानता था ?
 (a) मंगोल का वंशज
 (b) अफरासियाब का वंशज
 (c) गजनवी का वंशज
 (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (b) अफरासियाब का वंशज


प्रश्न (100). किस सुल्तान ने स्वयं को 'नाइब-इ-खुदाई' कहाँ था ?
 (a) नासिरुद्दीन महमूद
 (b) कुतुबुद्दीन ऐबक
 (c) बलबन
 (d) अलाउद्दीन खिलजी

उत्तर:- (c) बलबन


प्रश्न (101). निम्नलिखित में से किसने 'दीवान-ए-बरीद' (गुप्तचर) विभाग का गठन किया था ?
 (a) इल्तुतमिश
 (b) बलबन
 (c) नासिरुद्दीन महमूद
 (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (b) बलबन


प्रश्न (102). किसने 'दीवान-ए-विजारत' से सैन्य विभाग को अलग करके 'दीवान-ए-अर्ज' नामक सैन्य विभाग का गठन किया ?
 (a) मोहम्मद बिन तुगलक
 (b) रज़िया
 (c) बहरामशाह
 (d) बलबन

उत्तर:- (d) बलबन


प्रश्न (103). निम्नलिखित में से किस सुल्तान के दरबार में फारसी के प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो एवं अमीर हसन रहते थे ?
 (a) कुतुबुद्दीन ऐबक
 (b) आरामशाह
 (c) इल्तुतमिश
 (d) बलबन

उत्तर:- (d) बलबन


प्रश्न (104). निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने अपने विरोधियों के प्रति 'लोह एवं रक्त' नीति का पालन किया था ?
 (a) मोहम्मद बिन तुगलक
 (b) बलबन
 (c) अलाउद्दीन खिलजी
 (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (b) बलबन


प्रश्न (105). निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने अपने राजदरबार में ईरानी पद्धति 'सिजदा' (घुटनो पर बैठकर) एवं 'पौबोस' (पाव को चुमना)  प्रथा शुरुआत किया था ?
 (a) बलबन
 (b) इल्तुतमिश
 (c) कुतुबुद्दीन ऐबक
 (d) जलालुद्दीन खिलजी

उत्तर:- (a) बलबन


प्रश्न (106). निम्न में से बलबन के शासनकाल में बंगाल में विद्रोह करने वाला गवर्नर कौन था ?
 (a) बूगरा खाँ
 (b) अली मर्दान
 (c) नासिरुद्दीन महमूद
 (d) तुगरिल खाँ

उत्तर:- (d) तुगरिल खाँ


प्रश्न (107). सबसे पहले वास्तविक मेहराब के रूप में किसी सल्तनत काल के स्मारक में दिखता है ?
 (a) इल्तुतमिश का मकबरा
 (b) अलाई दरवाजा
 (c) कुव्वत उल इस्लाम मस्जिद
 (d) बलबन का मकबरा

उत्तर:- (d) बलबन का मकबरा

Explain:- बलबन का मकबरा भारत मे प्रथम मकबरा है, जो शुद्ध इस्लामी शैली मे निर्मित हुआ था। यह मकबरा दिल्ली के महरौली पूरातत्व पार्क में स्थित है।

प्रश्न (108). निम्नलिखित में से किस सुल्तान गढ़मुक्तेश्वर की मस्जिद की दीवारो पर अपने शिलालेख में स्वयं को खलीफा का सहायक कहां है ?
 (a) बहराम शाह
 (b) बलबन
 (c) अलाउद्दीन मसूद शाह
 (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (b) बलबन


प्रश्न (109). इनमें से कौन सा गुलाम वंश का शासक था ?
 (a) कुतुबुद्दीन ऐबक
 (b) अलाउद्दीन मसूद शाह
 (c) अलाउद्दीन खिलजी
 (d) A और B दोनों

उत्तर:- (d) A और B दोनों


प्रश्न (110). गुलाम वंश का अंतिम शासक कौन था ?
 (a) बलबन
 (b) कैकुबाद
 (c) अलाउद्दीन मसूद शाह
 (d) शम्मसुद्दीन क्यूमर्श

उत्तर:- (d) शम्मसुद्दीन क्यूमर्श


प्रश्न (111). 'भारत का सादी' निम्नलिखित में से किस फारसी कवि को कहा जाता है ?
 (a) अमीर खुसरो
 (b) अमीर हसन
 (c) अबू तालीब कलीम
 (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (a) अमीर खुसरो


प्रश्न (112). निम्नलिखित में से कौन सा कथन बलबन के संबंध मे सही नही है ?
 (a) सिजदा एवं पैबोस प्रथा की शुरुआत
 (b) कुव्वत उल इस्लाम मस्जिद का निर्माण
 (c) तुर्कान-ए-चिहलगानी का विनाश
 (d) बंगाल का गवर्नर तुगरिल खाँ का विद्रोह

उत्तर:- (b) कुव्वत उल इस्लाम मस्जिद का निर्माण


प्रश्न (113). निम्नलिखित में से किस 'तूती-ए-हिंद' के नाम से जाना जाता है ?
 (a) अमीर हसन
 (b) अमीर खुसरो
 (c) अबुल फजल
 (d) इनमेंसे कोई नहीं

उत्तर:- (b) अमीर खुसरो


प्रश्न (114). दिल्ली सल्तनत में 'दीवान-ए-अर्ज' किस विभाग से संबंधित था ?
 (a) सैन्य विभाग
 (b) वित्त विभाग
 (c) डाक विभाग
 (d) कृषि विभाग

उत्तर:- (a) सैन्य विभाग


प्रश्न (115). दिल्ली सल्तनत के शासनकाल में 'बंदगान-ए-खास' किसे निर्दिष्ट करता था ?
 (a) पेंशन विभाग को
 (b) सैन्य विभाग को
 (c) शाही गुलाम को
 (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (c) शाही गुलाम को


प्रश्न (116). बलबन के बाद दिल्ली सल्तनत के गद्दी पर कौन बैठा था ?
 (a) कैकुबाद
 (b) शम्मसुद्दीन क्यूमर्श
 (c) बुगरा खाँ
 (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (a) कैकुबाद

Explain:- 1287 में कैकुबाद 17 वर्ष के कम उम्र में दिल्ली के कोतवाल मलिक फखरूद्दीन के निर्देशन पर बुगरा खाँ का पुत्र कैकुबाद को दिल्ली का सुल्तान बनाया गया । इसका सेनापति जलालुद्दीन ने कैकुबाद की हत्या कर उसे यमुना नदी मे फेक दिया । कैकुबाद का पुत्र शम्मसुद्दीन क्यूमर्श दिल्ली सल्तनत का अंतिम शासक था, इसको हटा कर जलालुद्दीन फिरोज खिलजी शासक बन गया।

प्रश्न (117). बलबन की सार्वभौमिकता तथा राजकीय नीति को जानने के लिए मूल स्रोत क्या है ?
 (a) बरनी
 (b) अमीर हसन
 (c) मिनहाज उस सिराज
 (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (a) बरनी


प्रश्न (118). निम्नलिखित इमारत में से किसी एक प्रथम मौजूद सही मेहराब (टूआर्क) पाया गया था ?
 (a) कुतुब मीनार
 (b) अलाई दरवाजा
 (c) कुव्वत उल इस्लाम मस्जिद
 (d) बलबन का मकबरा

उत्तर:- (d) बलबन का मकबरा


प्रश्न (119). दिल्ली सल्तनत के शासको में किसका राजत्त्व का सिद्धांत प्रतिष्ठा, राजनीति और न्याय पर आधारित था ?
 (a) मोहम्मद बिन तुगलक
 (b) गियासुद्दीन बलबन
 (c) जलालुद्दीन खिलजी
 (d) बख्तियार खिलजी

उत्तर:- (b) गियासुद्दीन बलबन


प्रश्न (120). गुलाम वंश के किस शासक ने सीमा विस्तार नीति नहीं अपनाया था ?
 (a) इल्तुतमिश
 (b) कुतुबुद्दीन ऐबक
 (c) बलबन
 (d) अलाउद्दीन मसूद शाह

उत्तर:- (c) बलबन



Next Post
No Comment
Add Comment
comment url