शतियुद्ध का दौर | Class 12th Political Science Chapter 1 Objective Question in Hindi
कक्षा 12वी के विद्यार्थियों के लिए राजनीतिक विज्ञान पहला अध्याय 'शीत युद्ध का दौर' एक महत्वपूर्ण विषय है, जो इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण है। इस ब्लॉग में, हम आपके लिए Class 12th Political Science Chapter 1 Objective Question in Hindi भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमारे द्वारा तैयार किए गए ये MCQs आपको न केवल परीक्षा की तैयारी में मदद करेंगे, बल्कि आपके ज्ञान को भी बढ़ाएंगे। यहां आपको कक्षा 12वी. के राजनीतिक विज्ञान के चैप्टर 1 Sheet Yuddh ka Daur MCQs in Hindi से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रश्न मिलेंगे, जो इंटर बोर्ड परीक्षा में पूछे जाने की संभावना रखते हैं। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको एक क्विज़ के माध्यम से 'शीत युद्ध का दौर' के महत्वपूर्ण पहलुओं को समझने और याद रखने में मदद करना है। तो आइए, इस क्विज़के माध्यम से, विद्यार्थी न केवल अपने ज्ञान को परख सकेंगे, बल्कि परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए आवश्यक तैयारी भी कर सकेंगे।
The Cold War Era MCQs |
शतियुद्ध का दौर | Class 12th Political Science Chapter 1 Objective Question in Hindi
प्रश्न (1). शीतयुद्ध कब शुरू हुआ था ?
(A) 1955
(B) 1969
(C) 1945
(D) 1939
उत्तर:- (C) 1945
प्रश्न (2). नाटो (NATO) की स्थापना किस वर्ष की गई ?
(A) 1955
(B) 1939
(C) 1950
(D) 1949
उत्तर:- (D) 1949
Explain :– 4, अप्रैल 1949 को अमेरिका के राजधानी वॉशिंगटन डी. सी . में हुआ था । नाटो (NATO) का पूरा नाम उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (North Atlantic Treaty Organization) है ।
प्रश्न (3). निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा शीत युद्ध का मुख्य कारण था ?
(A) आर्थिक असमानता
(B) धार्मिक संघर्ष
(C) औपनिवेशिक संघर्ष
(D) विचारधारात्मक संघर्ष
उत्तर:- (D) विचारधारात्मक संघर्ष
प्रश्न (4). वारसा संधि (Warsaw Pact) की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A) 1957
(B) 1955
(C) 1949
(D) 1956
उत्तर:- (B) 1955
प्रश्न (5). शीत युद्ध के दौरान मुख्य रूप से किन दो देशों के बीच संघर्ष था ?
(A) अमेरिका और ब्रिटेन
(B) जापान और अमेरिका
(C) अमेरिका और सोवियत संघ
(D) सोवियत संघ और जापान
उत्तर:- (C) अमेरिका और सोवियत संघ
प्रश्न (6). क्यूबा मिसाइल संकट कब उत्पन्न हुआ था ?
(A) 1962
(B) 1963
(C) 1965
(D) 1964
उत्तर:- (A) 1962
Explain :– क्यूबा मिसाइल संकट को शीतयुद्ध का चरम बिन्दु कहाँ जाता है।
प्रश्न (7). गुटनिरपेक्ष आंदोलन के प्रथम शिखर सम्मेलन कहां हुआ था ?
(A) नई दिल्ली में
(B) काहिरा में
(C) डरबन में
(D) बिलग्रेड में
उत्तर:- (D) बिलग्रेड में
Explain :– प्रथम गुटनिरपेक्ष सम्मेलन 1961 में यूगोस्लाविया के राजधानी बिलग्रेड मे हुआ था । इस समय इसके सदस्यो की संख्या 25 थी।
प्रश्न (8). निम्नलिखित में से शीतयुद्ध का अंत कब हुआ था ?
(A) 1959
(B) 1991
(C) 1891
(D) 2001
उत्तर:- (B) 1991
प्रश्न (6). शीतयुद्ध के दौरान निम्न में से साम्यवादी विचारधारा के समर्थक कौन था ?
(A) अमेरिका
(B) फ्रांस
(C) सोवियत संघ
(D) ब्रिटेन
उत्तर:- (C) सोवियत संघ
प्रश्न (7). निम्न में से शीतयुद्ध के दौरान पूर्वी जर्मनी पर किसका प्रभाव था ?
(A) सोवियत संघ
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) फ्रांस
(D) ब्रिटेन
उत्तर:- (A) सोवियत संघ
प्रश्न (8). शीतयुद्ध के दौरान पश्चिमी ब्लॉक का नेतृत्व किसने किया था ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) सोवियत संघ
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
उत्तर:- (D) संयुक्त राज्य अमेरिका
प्रश्न (9). बर्लिन की दीवार निम्न में से किस वर्ष गिराई गई थी?
(A) 1990
(B) 1962
(C) 1979
(D) 1989
उत्तर:- (D) 1989
प्रश्न (10). शीतयुद्ध के दौरान निम्नलिखित में से वारसा संधि (Warsaw Pact) का नेतृत्व किसने किया?
(A) अमेरिका
(B) सोवियत संघ
(C) फ्रांस
(D) जापान
उत्तर:- (B) सोवियत संघ
प्रश्न (11). निम्नलिखित में से किस अमेरिकी राष्ट्रपति के समय 'क्यूबा मिसाइल संकट' उत्पन्न हुआ था ?
(A) रोनाल्ड रीगन
(B) ड्वाइट डी. आइजनहावर
(C) जॉन एफ. कैनेडी
(D) रिचर्ड निक्सन
उत्तर:- (C) जॉन एफ. कैनेडी
प्रश्न (12). 'क्यूबा मिसाइल संकट' के समय सोवियत संघ का नेतृत्व किस नेता के हाथ मे था ?
(A) निकिता ख्रुश्चेव
(B) स्टालिन
(C) गोर्बाचोव
(D) फिदेल कास्त्रो
उत्तर:- (A) निकिता ख्रुश्चेव
प्रश्न (13). पहला विश्व युद्ध कब से कब तक चला ?
(A) 1914 से 1918
(B) 1915 से 1916
(C) 1939 से 1943
(D) 1915 से 1919
उत्तर:- (A) 1914 से 1918
प्रश्न (14). अप्रैल, 1949 में नाटो की स्थापना हुई जिसमें __________ देश सम्मिलित थे ?
(A) 16
(B) 10
(C) 15
(D) 12
उत्तर:- (D) 12
प्रश्न (15). द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अगस्त, 1945 में जापान के दो शहरों हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम किसने गिराये थे ?
(A) ब्रिटेन
(B) अमेरिका
(C) सोवियत संघ
(D) फ्रांस
उत्तर:- (B) अमेरिका
Explain :– अमेरिका ने 6 अगस्त, 1945 को हिरोशिमा पर लिट्ल बॉय (यूरेनियम) तथा 9 अगस्त, 1945 फैटमैन (प्लूटोनियम) नामक परमाणु बम गिराया था ।
प्रश्न (16). द्वितीय विश्व युद्ध कब से कब चला था ?
(A) 1940 से 1945
(B) 1937 से 1939
(C) 1939 से 1945
(D) 1942 से 1947
उत्तर:- (C) 1939 से 1945
प्रश्न (17). 1962 में निकिता ख्रुश्चेव ने ________ में परमाणु मिसाइलें तैनात कर दिया था ?
(A) क्यूबा
(B) उत्तरी कोरिया
(C) पोलैंड
(D) वियतनाम
उत्तर:- (A) क्यूबा
प्रश्न (18). बर्लिन-दीवार निम्न में से किस वर्ष खड़ी की गई ?
(A) 1961
(B) 1962
(C) 1968
(D) 1989
उत्तर:- (A) 1961
प्रश्न (19). निम्न में से कौन सा "ट्रूमैन सिद्धांत" का उद्देश्य क्या था?
(A) परमाणु हथियारों की होड़ को बढ़ावा देना
(B) अंतरिक्ष अनुसंधान को प्रोत्साहित करना
(C) यूरोपीय देशों की आर्थिक मदद करना
(D) साम्यवाद का प्रसार रोकना
उत्तर:- (D) साम्यवाद का प्रसार रोकना
Explain :– 1947 में अमेरिका के राष्ट्रपति हैरी एस. ट्रूमैन ने यूरोपीय क्षेत्रों मे साम्यवाद के प्रसार को रोकने के लिए "ट्रूमैन सिद्धांत" लाया था ।
प्रश्न (20). अमेरिका द्वारा मार्शल योजना (Marshall Plan) निम्न में से किस वर्ष शुरू की गई ।
(A) 1946
(B) 1948
(C) 1947
(D) 1949
उत्तर:- (B) 1948
Explain :– शीत युद्ध के दौरान "मार्शल योजना" की शुरुआत अमेरिका के विदेश मंत्री जॉर्ज मार्शल ने किया था।
प्रश्न (21). किस देश ने नाटो में अमेरिकी नेतृत्व का विरोध किया था ?
(A) ब्रिटेन
(B) इटली
(C) फ्रांस
(D) पश्चिमी जर्मनी
उत्तर:- (C) फ्रांस
प्रश्न (22). शीत युद्ध के संबंध में निम्न में से कौन सा विकल्प गलत है ?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका, सोवियत संघ और उनके मित्र देशों के बीच एक प्रतिस्पर्धा थी ।
(B) अमेरिका और सोवियत संघ सीधे युद्ध मे शामिल थे ।
(C) इन महाशक्तियों के मध्य विचारधारा की लड़ाई थी ।
(D) शीत युद्ध में हथियारों की होड़ प्रारंभ की ।
उत्तर:- (B) अमेरिका और सोवियत संघ सीधे युद्ध मे शामिल थे ।
प्रश्न (23). द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान मित्र-राष्ट्रों की अगुवाई कर रहे थे -
(A) अमेरिका, सोवियत संघ, ब्रिटेन, फ्रांस
(B) जापान, इटली, जर्मनी
(C) चीन, फ्रांस, जापान, इटली
(D) उपर्युक्त इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) अमेरिका, सोवियत संघ, ब्रिटेन, फ्रांस
Explain :– धुरी-राष्ट्रों की अगुवाई कर रहे थे - जापान, इटली और जर्मनी
प्रश्न (24). शीत युद्ध का समयकाल कब से कब तक माना जाता है?
(A) 1945 से 1991
(B) 1914 से 1918
(C) 1939 से 1945
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) 1945 से 1991
प्रश्न (25). शीतयुद्ध के समय "मार्शल योजना" का क्या उद्देश्य था ?
(A) सैनिक गठबंधन बनाना
(B) सांस्कृतिक आदान-प्रदान
(C) पश्चिमी यूरोप के पुनर्निर्माण में सहायता करना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर:- (C) पश्चिमी यूरोप के पुनर्निर्माण में सहायता करना
प्रश्न (26). शीत युद्ध के दौरान 1948 में किस देश ने बर्लिन पर नाकाबंदी की थी?
(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) फ्रांस
(D) सोवियत संघ
उत्तर:- (D) सोवियत संघ
प्रश्न (27). 17वें गुटनिरपेक्ष सम्मेलन 2016 में कहाँ हुआ था ?
(A) ईरान
(B) यूगोस्लाविया
(C) इंडोनेशिया
(D) वेनेजुएला
उत्तर:- (D) वेनेजुएला
प्रश्न (28). नई दिल्ली में गुटनिरपेक्ष आंदोलन का सातवां शिखर सम्मेलन कब आयोजित हुआ था ?
(A) 1983
(B) 1979
(C) 1985
(D) 1986
उत्तर:- (A) 1983
प्रश्न (29). सोलहवां गुटनिरपेक्ष सम्मेलन 2012 में कहां हुआ था ?
(A) हवाना
(B) तेहरान
(C) डरबन
(D) जकार्ता
उत्तर:- (B) तेहरान
प्रश्न (30). दूसरा गुटनिरपेक्ष सम्मेलन काहिर में कब हुआ था ?
(A) 1964
(B) 1961
(C) 1970
(D) 1976
उत्तर:- (A) 1964
प्रश्न (31). 14वें गुटनिरपेक्ष सम्मेलन 2006 में ________ हुआ था ।
(A) कोलम्बो
(B) अल्जियर्स
(C) हवाना
(D) डरबन
उत्तर:- (C) हवाना
प्रश्न (32). शीत युद्ध के समय जर्मनी का एकीकरण निम्न में से किस वर्ष हुआ ?
(A) 1991
(B) 1989
(C) 1992
(D) 1990
उत्तर:- (D) 1990
प्रश्न (33). शीत युद्ध का सबसे बड़ा प्रतीक कौन था?
(A) परमाणु हथियारों की होड़
(B) साम्यवादी और पूंजीवादी देशों के बीच वैचारिक संघर्ष
(C) बर्लिन दीवार का निर्माण
(D) बर्लिन दीवार का पतन
उत्तर:- (C) बर्लिन दीवार का निर्माण जो पूर्वी और पश्चिमी बर्लिन को विभाजित करती थी ।
प्रश्न (34). सीटो (SEATO) का पूरा नाम क्या है?
(A) दक्षिण यूरोपीय अटलांटिक संधि संगठन
(B) दक्षिण पूर्व एशियाई संधि संगठन
(C) दक्षिण पूर्व अमेरिकी संधि संगठन
(D) दक्षिण पूर्व अटलांटिक संधि संगठन
उत्तर:- (B) दक्षिण पूर्व एशियाई संधि संगठन
प्रश्न (35). कौन सी घटना शीत युद्ध की समाप्ति का प्रतीक मानी जाती है
(A) बर्लिन दीवार का पतन
(B) सोवियत संघ का विघटन
(C) क्यूबा मिसाइल संकट का समाधान
(D) वियतनाम युद्ध का अंत
उत्तर:- (A) बर्लिन दीवार का पतन
प्रश्न (36). शीत युद्ध के समय गुटनिरपेक्ष आंदोलन के नेता निम्न में से कौन थे?
(A) विंस्टन चर्चिल
(B) जोसेफ स्टालिन
(C) जॉन एफ. केनेडी
(D) पंडित जवाहरलाल नेहरू
उत्तर:- (D) पंडित जवाहरलाल नेहरू
प्रश्न (37). निम्नलिखित में से कौन गुटनिरपेक्ष आंदोलन के जनक नहीं थे ?
(A) सुकर्णो
(B) जोसिप ब्रोज़ टीटो
(C) अराफात
(D) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर:- (C) अराफात
प्रश्न (38). केन्द्रीय संधि संगठन (CENTO) निम्नलिखित में से किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1954
(B) 1955
(C) 1956
(D) 1957
उत्तर:- (B) 1955
Explain :– इसका पूरा नाम केन्द्रीय संधि संगठन (Central Treaty Organisation) है । इसे बगदाद पैक्ट (Bagdad Pact) के नाम से भी जाना है।
प्रश्न (39). शीत युद्ध के दौरान किसने 'लौह आवरण (Iron Curtain)' शब्द का प्रयोग किया था?
(A) विंस्टन चर्चिल
(B) जोसफ स्टालिन
(C) जॉन एफ. कैनेडी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) विंस्टन चर्चिल
प्रश्न (40). गुटनिरपेक्ष आंदोलन शामिल होने वाले देशों का उद्देश्य क्या था?
(A) साम्यवाद का समर्थन
(B) पूंजीवाद का समर्थन
(C) सैन्य गठबंधन बनाना
(D) शीत युद्ध में तटस्थता बनाए रखना
उत्तर:- (D) शीत युद्ध में तटस्थता बनाए रखना
प्रश्न (41). निम्नलिखित में से सोवियत संघ कौन सा सैनिक गुट बनाया था ?
(A) नाटो
(B) सीटो
(C) वारसा पैक्ट
(D) सेन्टो
उत्तर:- (C) वारसा पैक्ट
प्रश्न (42). संयुक्त राज्य अमेरिका निम्नलिखित में से कौन सा सैनिक गुट बनाया था ?
(A) नाटो
(B) सीटो
(C) वारसा पैक्ट
(D) सेन्टो
उत्तर:- (A) नाटो
प्रश्न (43). दो ध्रुवीय विश्व में पूर्वी गठबंधन या दूसरी दुनिया का नेतृत्व किसने किया था ?
(A) ब्रिटेन
(B) सोवियत संघ
(C) अमेरिका
(D) फ्रांस
उत्तर:- (B) सोवियत संघ
प्रश्न (44). निम्नलिखित में से कौन सा नाटो का सदस्य नहीं है ?
(A) ब्रिटेन
(B) फ्रांस
(C) रूस
(D) बेल्जियम
उत्तर:- (C) रूस
प्रश्न (45). गुटनिरपेक्ष आंदोलन (Non-Alignment Movement) के नींव रखने में किस भारतीय नेता का प्रमुख योगदान था ?
(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सरदार पटेल
(D) इंदिरा गांधी
उत्तर:- (B) जवाहरलाल नेहरू
प्रश्न (46). 'क्यूबा का मिसाइल' संकट किसके लिए संकट था ?
(A) ब्रिटेन
(B) सोवियत संघ
(C) अमेरिका
(D) फ्रांस
उत्तर:- (C) अमेरिका
प्रश्न (47). दूसरे विश्व युद्ध की समाप्ति के बाद विश्व की राजनीति में दो महाशक्तियां उभरकर आई -
(A) फ्रांस और ब्रिटेन
(B) सोवियत संघ और फ्रांस
(C) अमेरिका और ब्रिटेन
(D) अमेरिका और सोवियत संघ
उत्तर:- (D) अमेरिका और सोवियत संघ
प्रश्न (48). गुटनिरपेक्ष आंदोलन के संस्थापक सदस्यों में कौन से देश शामिल थे?
(A) भारत, यूगोस्लाविया, मिस्र, इंडोनेशिया, घाना
(B) रूस, चेकोस्लोवाकिया,पोलैंड, हंगरी
(C) अमेरिका, ब्रिटेन, नीदरलैंड, बेल्जियम
(D) इनमें में से कोई नहीं
उत्तर:- (A) भारत, यूगोस्लाविया, मिस्र, इंडोनेशिया, घाना
Explain :– गुटनिरपेक्ष आंदोलन के निर्माण में युगोस्लाविया के जोसेफ ब्रॉज टीटो, भारत के पंडित जवाहरलाल नेहरू, मिस्र के गमला अब्दुल नासिर, इंडोनेशिया के सुकर्णों और घाना के वामे एनक्रूमा थे । ये पाँच देशों के नेता गुटनिरपेक्ष आंदोलन के संस्थापक कहलाए है
प्रश्न (49). तनाव शैथिल्य का दौर निम्नलिखित में से किस वर्ष के बाद प्रारंभ हुआ ?
(A) 1970
(B) 1955
(C) 1960
(D) 1945
उत्तर:- (A) 1970
प्रश्न (50). निम्न में से कौन सा कथन गुटनिरपेक्ष आंदोलन के उद्देश्य पर प्रकाश नहीं डालता है
(A) स्वतंत्र विदेश नीति बनाए रखना
(B) उपनिवेशवाद और साम्राज्यवाद का विरोध करना
(C) किसी भी सैन्य सठबंधन में शामिल नहीं होना
(D) उपर्युक्त में से सभी
उत्तर:- (D) उपर्युक्त में से सभी