दो ध्रुवीयता का अंत | Class 12th Do Dhruviyata Ka Ant MCQs

इस ब्लॉग में, हम आपके लिए Class 12th Do Dhruviyata Ka Ant MCQs प्रस्तुत कर रहे हैं, जो इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण है। Class 12th Political Science Do Dhruviyata Ka Ant Objective Questions से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रश्न मिलेंगे, जो परीक्षा में पूछे जाने की संभावना रखते हैं। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको एक क्विज़ के माध्यम से 'दो ध्रुवीयता का अंत' के महत्वपूर्ण पहलुओं को समझने और याद रखने में मदद करना है। तो आइए, इस क्विज़के माध्यम से, विद्यार्थी न केवल अपने ज्ञान को परख सकेंगे, बल्कि परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए आवश्यक तैयारी भी कर सकेंगे।

Class 12th Do Dhruviyata Ka Ant MCQs

दो ध्रुवीयता का अंत | Class 12th Do Dhruviyata Ka Ant MCQs

प्रश्न (1). रूस की बोल्शेविक क्रान्ति सन् _______ में हुई ।
 (A) 1917 ई.
 (B) 1918 ई.
 (C) 1919 ई.
 (D) 1920 ई.

उत्तर:- (A) 1917 ई.


प्रश्न (2). 1917 की रूसी की साम्यवादी क्रान्ति के नायक निम्न में से कौन थे ?
 (A) स्टालिन
 (B) कार्ल मार्क्स
 (C) लेनिन
 (D) ब्रेझनेव

उत्तर:- (C) लेनिन


प्रश्न (3). निम्नलिखित में से कौन पूंजीवादी दुनिया और साम्यवादी दुनिया के बीच विभाजन का प्रतीक थी ?
 (A) वियतनाम का युद्ध
 (B) बर्लिन दीवार का निर्माण
 (C) क्यूबा मिसाइल संकट
 (D) परमाणु हथियारों की होड़

उत्तर:- (B) बर्लिन दीवार का निर्माण


प्रश्न (4). बर्लिन की दीवार का निर्माण कब किया गया था ?
 (A) 1966 ई.
 (B) 1964 ई.
 (C) 1962 ई.
 (D) 1961 ई.

उत्तर:- (D) 1961 ई.


प्रश्न (5). निम्नलिखित घटनाओं को कालक्रम के अनुसार सजाएँ – (1) अफगान संकट (2) बर्लिन दीवार का गिरना (3) रूसी क्रांति (4) सोवियत संघ का विघटन
 (A) 3, 1, 2, 4
 (B) 2, 3, 1, 4
 (C) 4, 1, 2, 3
 (D) 3, 4, 1, 2

उत्तर:- (A) 3, 1, 2, 4

Explain:- रूसी क्रांति (1917), अफगान संकट (1979), बर्लिन दीवार का गिरना (1989), सोवियत संघ का विघटन (1991)


प्रश्न (6). ग्लास्नोस्ट और पेरेस्त्रोइका किसके द्वारा शुरुआत की गई नीतियाँ थीं ?
 (A) लेनिन
 (B) ब्रेजनेव
 (C) गोर्बाचोव
 (D) ख्रुश्चेव

उत्तर:- (C) गोर्बाचोव


प्रश्न (7). सोवियत संघ के पतन के बाद, रूसी संघ का पहला राष्ट्रपति कौन बना था ?
 (A) मिखाइल गोर्बाचेव
 (B) बोरिस येल्त्सिन
 (C) स्टालिन
 (D) ब्रेजनेव

उत्तर:- (B) बोरिस येल्तसिन


प्रश्न (8). बर्लिन की दीवार का पतन किस वर्ष हुआ था ?
 (A) 8 नवम्बर, 1989
 (B) 9 दिसम्बर, 1990
 (C) 8 सितम्बर, 1992
 (D) 25 दिसम्बर, 1991

उत्तर:- (A) 9 नवम्बर, 1989


प्रश्न (9). निम्न में से कौन सा राज्य बाल्टिक गणराज्य का हिस्सा नहीं था ?
 (A) एस्टोनिया
 (B) लताविया
 (C) लिथुआनिया
 (D) रूस

उत्तर:- (D) रूस


प्रश्न (10). सोवियत संघ के पतन के समय, कितने गणराज्य थे जो सोवियत संघ का हिस्सा थे ?
 (A) 30
 (B) 25
 (C) 20
 (D) 15

उत्तर:- (D) 15


प्रश्न (11).निम्नलिखित में से सोवियत संघ का विघटन किस वर्ष हुआ था ?
 (A) 25 दिसम्बर, 1988
 (B) 25 नवम्बर, 1985
 (C) 25 दिसम्बर, 1991
 (D) 25 अक्टूबर, 1982

उत्तर:- (C) 25 दिसम्बर, 1991


प्रश्न (12). निम्नलिखित में से कौन सोवियत संघ अंतिम राष्ट्रपति था ?
 (A) जोसेफ स्टालिन
 (B) व्लादिमीर लेनिन
 (C) लिओनिड ब्रेझनेव
 (D) मिख़ाइल गोर्बाचोव

उत्तर:- (D) मिख़ाइल गोर्बाचोव


प्रश्न (13). निकिता ख्रुश्चेव के बाद कौन सोवियत संघ का राष्ट्रपति बना था ?
 (A) मिख़ाइल गोर्बाचोव
 (B) लिओनिड ब्रेझनेव
 (C) व्लादिमीर लेनिन
 (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (B) लिओनिड ब्रेझनेव


प्रश्न (14). जर्मनी का एकीकरण निम्न में से किस वर्ष हुआ था ?
 (A) 3 अक्टूबर, 1989
 (B) 3 अक्टूबर, 1990
 (C) 3 अक्टूबर, 1991
 (D) 3 अक्टूबर, 1992

उत्तर:- (A) 3 अक्टूबर, 1990


प्रश्न (15). किस सोवियत नेता के समय सोवियत संघ का विघटन हुआ था ?
 (A) बोरिस येल्तसिन
 (B) मिखाइल गोर्बाचोव
 (C) निकिता ख्रुश्चेव
 (D) लिओनिड ब्रेझनेव

उत्तर:- (B) मिखाइल गोर्बाचोव


प्रश्न (16). सोवियत संघ ने ________ में अफ़गानिस्तान में हस्तक्षेप किया ।
 (A) 1989
 (B) 1990
 (C) 1979
 (D) 1991

उत्तर:- (C) 1979


प्रश्न (17). मिख़ाइल गोर्बाचोव सोवियत संघ की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव कब चुने गए थे ?
 (A) मार्च, 1985
 (B) अप्रैल, 1985
 (C) अगस्त, 1989
 (D) मार्च, 1986

उत्तर:- (A) मार्च, 1985


प्रश्न (18). दूसरी दुनिया में निम्नलिखित में से किन देशों को कहा जाता था ? 
 (A) समाजवादी देश
 (B) पूँजीवादी देश
 (C) विकासशील देश
 (D) उपर्युक्त में से सभी

उत्तर:- (A) समाजवादी देश


प्रश्न (19). शॉक थेरेपी का मॉडल निम्न में से किस पर लागू किया गया ?
 (A) पूंजीवादी देशों पर
 (B) साम्यवादी देशों पर
 (C) अविकसित देशों पर
 (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (B) साम्यवादी देशों पर


प्रश्न (20). शॉक थेरेपी को किस वर्ष अपनाया गया था ।
 (A) 1991
 (B) 1990
 (C) 1989
 (D) 1993

उत्तर:- (B) 1990


प्रश्न (21). सोवियत राजनीतिक प्रणाली किस विचारघारा पर आधारित थी।
 (A) पूँजीवादी
 (B) फासीवादी
 (C) समाजवादी
 (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (C) समाजवादी


प्रश्न (22). शॉक थेरेपी के अंतर्गत प्रत्येक देश को समाजवादी अर्थव्यवस्था से ___________ अर्थव्यवस्था की ओर मुड़ना था ।
 (A) पूँजीवादी 
 (B) समाजवादी
 (C) मिश्रित 
 (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (A) पूँजीवादी


प्रश्न (23). निम्न में से कौन-सा सोवियत संघ के विद्यटन का परिणाम नहीं है?
 (A) अमेरिका और सोवियत संघ के बीच विचारधारात्मक लड़ाई का अंत
 (B) स्वतंत्र राज्यों के राष्ट्रकुल (सी.आई.एस) का जन्म
 (C) मध्यपूर्व में संकट
 (D) विश्व व्यवस्था में शक्ति संतुलन में बदलाव

उत्तर:- (B) स्वतंत्र राज्यों के राष्ट्रकुल (सी.आई.एस) का जन्म


प्रश्न (24). शॉक थेरेपी का प्रमुख उद्देश्य क्या था ?
 (A) आर्थिक सुधार
 (B) राजनीतिक स्थिरता
 (C) सामाजिक समानता
 (D) सांस्कृतिक विकास

उत्तर:- (A) आर्थिक सुधार


प्रश्न (25). ग्लास्नोस्ट और पेरेस्त्रोइका नीतियों का उद्देश्य क्या था ?
 (A) सोवियत संघ का विस्तार
 (B) अमेरिका के साथ संबंधों को सुधारना
 (C) सैन्य शक्ति बढ़ाना
 (D) सोवियत समाज का खुलापन और पुनर्निर्माण

उत्तर:- (D) सोवियत समाज का खुलापन और पुनर्निर्माण


प्रश्न (26). शॉक थेरेपी का क्या परिणाम हुआ ?
 (A) साम्यवादी देशों के औद्योगिक ढांचा नष्ट हो गए
 (B) रूसी मुद्रा 'रूबल' का गिरावट तथा मुद्रास्फीति का बढ़ना
 (C) अमीर और गरीब के असमानता में वृद्धि
 (D) उपर्युक्त इनमें से सभी

उत्तर:- (D) उपर्युक्त इनमें से सभी


प्रश्न (27). खेतों को बलपूर्वक सामूहिक कारण करने वाला विश्व नेता निम्न में से कौन था ?
 (A) येल्तसिन
 (B) स्टालिन
 (C) लेनिन
 (D) ब्रेझनेव

उत्तर:- (B) स्टालिन


प्रश्न (28). शीत युद्ध के अंत के बाद बाद कौन सा देश विश्व की एकमात्र महाशक्ति बनकर उभरा?
 (A) ब्रिटेन
 (B) संयुक्त राज्य अमेरिका
 (C) जापान
 (D) चीन

उत्तर:- (B) संयुक्त राज्य अमेरिका


प्रश्न (29). बहुधुव्रीय विश्व का क्या अभिप्राय है ?
 (A) विश्व में एक महाशक्ति का होना
 (B) विश्व में अनेक महाशक्तियों का होना
 (C) विश्व में दो महाशक्तियों का होना
 (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (B) विश्व में अनेक महाशक्तियों का होना


प्रश्न (30). 'ग्लासनोस्त' का अर्थ क्या है ?
 (A) खुलापन
 (B) पुनर्गठन
 (C) समानता
 (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (A) खुलापन


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url