मुग़ल साम्राज्य | Babar Objective Questions Hindi
मुग़ल साम्राज्य- Babar Objective Questions Hindi
प्रश्न (1). निम्नलिखित में से बाबर किस वंश का संस्थापक था ?
(A) मुगल
(B) तुगलक
(C) सैय्यद
(D) लोदी
उत्तर:- (A) मुगल
प्रश्न (2). भारत का प्रथम मुगल बादशाह कौन था ?
(A) अकबर
(B) हुमायूँ
(C) बाबर
(D) शेरशाह सूरी
उत्तर:- (C) बाबर
प्रश्न (3). निम्न में से कौन-सा बाबर का वास्तविक नाम था ?
(A) नसीरूद्दीन मुहम्मद बाबर
(B) जलालुद्दीन मुहम्मद बाबर
(C) अलाउद्दीन मुहम्मद बाबर
(D) जहीरूद्दीन मुहम्मद बाबर
उत्तर:- (D) जहीरूद्दीन मुहम्मद बाबर
Explain -: बाबर का जन्म 14 फरवरी, 1483 ई. में फ़रगना के अंदीजान नामक शहर में हुआ था, जो वर्तमान उज्बेकिस्तान में है । बाबर असली नाम जहीरूद्दीन मोहम्मद बाबर था । इसके पिता का नाम उमर शेख मिर्जा तथा माता का नाम कुतलुग निगार खनाम था ।
प्रश्न (4). बाबर पितृपक्ष की ओर से किसका वंशज था ?
(A) चंगेज खाँ
(B) तैमूर
(C) सैय्यद
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) तैमूर
प्रश्न (5). मातृपक्ष की ओर से बाबर निम्न में से किसका वंशज था ?
(A) लोदी
(B) चंगेज खाँ
(C) तैमूर
(D) खिलजी
उत्तर:- (B) चंगेज खाँ
प्रश्न (6). बाबर ने पानीपत की प्रथम लड़ाई कब लड़ी थी ?
(A) 21 मार्च, 1525
(B) 21 मई, 1527
(C) 21 अप्रैल, 1526
(D) 21 जून, 1528
उत्तर:- (C) 21 अप्रैल, 1526
प्रश्न (7). पानीपत के प्रथम युद्ध में बाबर किस वंश के सुल्तान को हराकर भारत में मुगल साम्राज्य का स्थापना किया था ?
(A) लोदी
(B) सैय्यद
(C) खिलजी
(D) तुगलक
उत्तर:- (A) लोदी
प्रश्न (8). बाबर की सेना ने पानीपत की पहली लड़ाई में किसकी सैना को हराया था ?
(A) हेमू
(B) राणा सांगा
(C) शेरशाह सूरी
(D) इब्राहिम लोदी
उत्तर:- (D) इब्राहिम लोदी
प्रश्न (9). निम्न में से बाबर के पुत्र कौन थे।
(A) अकबर
(B) हुमायूँ
(C) जहांगीर
(D) शाहजहां
उत्तर:- (B) हुमायूँ
Explain -: बाबर के चार पुत्र थे - (i) हुमायूं (ii) कामरान मिर्जा (iii) अस्करी मिर्जा (iv) हिन्दाल मिर्जा
प्रश्न (10). बाबर 1494 ई. में फ़रगना की गद्दी पर तब वह कितने वर्ष बैठा था ?
(A) 16 वर्ष
(B) 18 वर्ष
(C) 12 वर्ष
(D) 15 वर्ष
उत्तर:- (C) 12 वर्ष
प्रश्न (11). बाबर ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया था ?
(A) एक बार
(B) दो बार
(C) चार बार
(D) पाँच बार
उत्तर:- (D) पाँच बार
Explain -: बाबर ने भारत में पर पाँच बार आक्रमण हमला किया था । उसने पहला आक्रमण 1519 में बाजौर और भेरा पर किया था । इब्राहिम लोदी के विरुद्ध बाबर का 5वाँ आक्रमण था ।
प्रश्न (12). किस विजय के उपरांत बाबर ने 'पादशाह' की उपाधि धारण की ?
(A) काबुल विजय
(B) चंदेरी का युद्ध
(C) खानवा का युद्ध
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) काबुल विजय
Explain -: काबुल विजय के उपरांत बाबर ने 1507 ई. में 'पादशाह' की उपाधि धारण की, जिसके तहत बाबर को बादशाह कहा जाता था । लेकिन इनके पूर्वज मिर्ज़ा की उपाधि धारण करते थे ।
प्रश्न (13). निम्नलिखित में से कौन 'पादशाहनामा' लेखक है ?
(A) अमीर हसन
(B) अब्दुल हमीद लाहौरी
(C) अबुल फजल
(D) अब्दुल रहीम खानखाना
उत्तर:- (B) अब्दुल हमीद लाहौरी
प्रश्न (14). निम्न में से किसने बाबर को 1502 में 'सर-ए-पुल' के युद्ध में पराजित किया ?
(A) महमूद खान
(B) उबैदुल्ला खान
(C) मुहम्मद शैबानी खाँ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) मुहम्मद शैबानी खाँ
प्रश्न (15). निम्न में से भारत पर आक्रमण के लिए बाबर को निमंत्रण किसने किया था ?
(A) राणा सांगा
(B) आलम खाँ लोदी
(C) दोलत खाँ लोदी
(D) उपर्युक्त इनमें से सभी
उत्तर:- (D) उपर्युक्त इनमें से सभी
Explain-: भारत पर आक्रमण के लिए बाबर को पंजाब के शासक दौलत का लोदी, इब्राहिम लोदी के चाचा आलम खाँ लोदी एवं मेवाड़ के शासक राणा सांगा ने आमंत्रित किया था ।
प्रश्न (16). बाबर ने निम्नलिखित में से किस स्थान पर बाबरी नामक चांदी का सिक्का चलाया था ?
(A) काबुल
(B) कंधार
(C) लाहौर
(D) आगरा
उत्तर:- (B) कंधार
प्रश्न (17). बाबर ने काबुल में चांदी का सिक्का किस नाम से चलवाया था ?
(A) शाहरुख
(B) टंका
(C) दिरहम
(D) रुपया
उत्तर:- (A) शाहरुख
प्रश्न (18). निम्न में से किस युद्ध में बाबर ने मध्यकालीन भारत में पहली बार तोपों और गोला-बारूद का प्रयोग किया था ?
(A) खानवा के युद्ध
(B) चंदेरी के युद्ध
(C) पानीपत का प्रथम युद्ध
(D) घाघरा के युद्ध
उत्तर:- (C) पानीपत का प्रथम युद्ध
Explain-: तोपों को सजानें के लिए बाबर ने 'उस्मानी/ रूमी' विधि का इस्तेमाल किया था ।
प्रश्न (19). पानीपत के प्रथम युद्ध में भाग लेने वाला दो प्रसिद्ध तोपचियों का नाम क्या था ?
(A) उस्ताद अली कुली
(B) मुस्तफा
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) A और B दोनों
प्रश्न (20). बाबर किस युद्ध में 'तुलुगमा नामक युद्ध नीति' का प्रयोग प्रथम बार किया था ?
(A) पानीपत के द्वितीय युद्ध
(B) पानीपत के प्रथम युद्ध
(C) घाघरा के युद्ध
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) पानीपत के प्रथम युद्ध
प्रश्न (21). बाबर ने 'तुलुगमा नामक युद्ध नीति' किस सीखा था ?
(A) मंगोल से
(B) तुर्कों से
(C) उज्बेगो से
(D) अफ़गानों से
उत्तर:- (C) उज्बेगो से
प्रश्न (22). हुमायूं ने कोहिनूर हीरा किसी से प्राप्त किया था ?
(A) राजा विक्रमाजीत
(B) राणा सांगा
(C) मेदिनी राय
(D) इब्राहिम लोदी
उत्तर:- (A) राजा विक्रमाजीत
प्रश्न (23). निम्नलिखित में से किस युद्ध के विजय उपलक्ष्य में बाबर ने काबुल के जनता में एक-एक चांदी के सिक्के दिए और इस उदारता के लिए बाबर को 'कलंदर' की उपाधि दी गई थी ?
(A) चंदेरी के युद्ध
(B) सर-ए-पुल के युद्ध
(C) घाघरा के युद्ध
(D) पानीपत का प्रथम युद्ध
उत्तर:- (D) पानीपत का प्रथम युद्ध
प्रश्न (24). बाबर ने किस युद्ध में 'जिहाद' (धर्मयुद्ध) का नारा दिया था ?
(A) घाघरा के युद्ध
(B) चंदेरी के युद्ध
(C) तराइन के युद्ध
(D) खानवा के युद्ध
उत्तर:- (D) खानवा के युद्ध
प्रश्न (25). खानवा का युद्ध कब लड़ा गया था ?
(A) 1527 ई. मे
(B) 1528 ई. मे
(C) 1529 ई. मे
(D) 1526 ई. मे
उत्तर:- (A) 1527 ई. मे
Explain-: खानवा का युद्ध 17 मार्च, 1527 को राणा सांगा (मेवाड़ के शासक) और बाबर के बीच लड़ा गया था, जिसमें युद्ध में राणा सांगा हार गया । इस युद्ध में बाबर ने अपने सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए मुसलमानों को 'तमगा' कर (एक प्रकार व्यापारिक कर) से मुक्त कर दिया ।
प्रश्न (26). चंदेरी के युद्ध में बाबर किसको पराजित किया था ?
(A) राणा सांगा
(B) इब्राहिम लोदी
(C) मेदनी राय
(D) शेरशाह सूरी
उत्तर:- (C) मेदनी राय
प्रश्न (27). बाबर किस युद्ध में विजय के उपरांत 'गाजी' का उपाधि धारण किया था ?
(A) घाघरा के युद्ध
(B) चंदेरी के युद्ध
(C) खानवा के युद्ध
(D) चन्दावर का युद्ध
उत्तर:- (C) खानवा के युद्ध
प्रश्न (28). चंदेरी का युद्ध निम्न में से किस वर्ष हुआ था ?
(A) 29 जनवरी, 1526
(B) 29 जनवरी, 1528
(C) 29 जनवरी, 1527
(D) 29 जनवरी, 1529
उत्तर:- (B) 29 जनवरी, 1528
प्रश्न (29). निम्नलिखित में से किस मुगल शासक को 'उपवनों का राजकुमार' या 'मालियों का मुकुट' कहा जाता है ?
(A) हुमायूँ
(B) बाबर
(C) शाहजहां
(D) अकबर
उत्तर:- (B) बाबर
प्रश्न (30). घाघरा का युद्ध किसके मध्य लड़ा गया था ?
(A) बाबर और अफ़गानों
(B) उज्बेगों और अफ़गानों
(C) राजपूतों और बाबर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) बाबर और अफ़गानों
Explain-: घाघरा का युद्ध 6 मई, 1529 को हुआ था ।इस युद्ध में अफ़गानों को हार प्राप्त हुआ था । इस युद्ध में अफ़गानों की ओर से इब्राहिम लोदी के भाई महमूद लोदी तथा बंगाल के शासक नुसरतशाह था ।
प्रश्न (31). मध्यकालीन इतिहास में वह पहला कौन-सा युद्ध था, जो जल एवं स्थल दोनों स्थानों पर लड़ा गया था ?
(A) पानीपत का पहला युद्ध
(B) घाघरा का युद्ध
(C) चंदेरी का युद्ध
(D) खानवा का युद्ध
उत्तर:- (B) घाघरा का युद्ध
प्रश्न (32). निम्न में से किस शासको को मुबईयान नामक पदशैली का जन्मदाता माना जाता है ?
(A) हुमायूं
(B) बाबर
(C) अकबर
(D) जहांगीर
उत्तर:- (B) बाबर
प्रश्न (33). बाबर ने अपनी आत्मकथा 'बाबरनामा' की रचना किस भाषा में की थी ?
(A) हिंदी
(B) अरबी
(C) तुर्की
(D) फ़ारसी
उत्तर:- (C) तुर्की
Explain -: बाबर ने अपनी आत्मकथा 'बाबरनामा' अर्थात 'तुजुक-ए-बाबरी' की रचना अपनी मातृभाषा चग़ताई तुर्क भाषा में की थी ।
प्रश्न (34). 'बाबरनाम' का तुर्की भाषा से फारसी भाषा में अनुवाद किसने किया था ?
(A) अबुल फजल
(B) अब्दुल हमीद लाहौरी
(C) अब्दुल रहीम खानखाना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) अब्दुल रहीम खानखाना
प्रश्न (35). बाबर के किस सैन्य कमांडर ने अयोध्या में स्थित बाबरी मस्जिद का निर्माण करवाया था ?
(A) मेहदी ख्वाजा
(B) बैरम खान
(C) हुमायूँ
(D) मीर बांकी
उत्तर:- (D) मीर बांकी
प्रश्न (36). बाबर के विरुद्ध उज्बेगों की युद्ध नीति 'तुलुगमा' पद्धति का प्रयोग निम्न में से किस मध्य एशिया शासक ने किया था ?
(A) मुहम्मद शैबानी खाँ
(B) शाह इस्माइल
(C) उबैदुल्ला खान
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) मुहम्मद शैबानी खाँ
प्रश्न (37). निम्नलिखित में से किस मुगल शासक ने भूमि मापने के लिए 'गज-ए-बाबरी' नामक मापक का प्रयोग किया था ?
(A) शाहजहां
(B) जहांगीर
(C) अकबर
(D) बाबर
उत्तर:- (D) बाबर
प्रश्न (38). निम्न में से कौन सा मुगल शासक प्रसिद्ध नक्शबंदी सूफी ख्वाजा उबैदुल्ला अहरार का अनुयायी था ?
(A) जहांगीर
(B) बाबर
(C) औरंगज़ेब
(D) अकबर
उत्तर:- (B) बाबर
प्रश्न (39). 'हुमायूंनामा' में किसने लिखा है कि बाबर की मृत्यु विष देने से हुई ?
(A) अबुल फजल
(B) अब्दुल रहीम खानखाना
(C) गुलरुख बेगम
(D) गुलबदन बेगम
उत्तर:- (D) गुलबदन बेगम
प्रश्न (40). गुलबदन बेगम किसकी पुत्री थी ?
(A) बाबर
(B) उमर शेख मिर्जा
(C) अकबर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) बाबर
प्रश्न (41). 15वीं सदी में बाबर निम्न में से किस खेल को भारत में लोकप्रिय बनाया था ?
(A) कबड्डी
(B) शंतरज
(C) पोलो
(D) गोल्फ
उत्तर:- (C) पोलो
प्रश्न (42). निम्नलिखित में से कौन मुगल काल की राजभाषा थी ?
(A) अरबी
(B) फ़ारसी
(C) हिन्दी
(D) तुर्की
उत्तर:- (B) फ़ारसी
प्रश्न (43). बाबर ने अपनी आत्मकथा में सबसे शक्तिशाली शासक किसे बताया है ?
(A) इब्राहिम लोदी
(B) राणा सांगा
(C) कृष्णदेव राय
(D) नुसरतशाह
उत्तर:- (C) कृष्णदेव राय
Explain -: बाबर ने अपने आत्मकथा में दो हिंदू राज्य विजयनगर एवं मेवाड़ का वर्णन किया है । विजयनगर के शासक कृष्णदेव राय को समकालीन भारत का सबसे शक्तिशाली शासक बताया है तथा दूसरा शक्तिशाली हिंदू राजा मेवाड़ के शासक राणा सांगा को बताया है।
प्रश्न (44). बाबर का मकबरा कहां स्थित है ?
(A) सासाराम
(B) लाहौर
(C) आगरा
(D) काबुल
उत्तर:- (D) काबुल
प्रश्न (45). बाबर ने पश्चिम से पहली बार भारत मे ________ में प्रवेंश किया था ।
(A) राजस्थान
(B) कश्मीर
(C) पंजाब
(D) सिंध
उत्तर:- (C) पंजाब
प्रश्न (46). बाबर की मृत्यु निम्न में से किस स्थान पर हुई थी ?
(A) आगरा
(B) काबुल
(C) दिल्ली
(D) लाहौर
उत्तर:- (A) आगरा
Explain -: बाबर की मृत्यु करीब 48 वर्ष की आयु में 26 दिसंबर, 1530 ई. को आगरा में हुआ । प्रारंभ में बाबर के शव को आगरा के आरामबाग में दफनाया गया था, लेकिन बाद में बाबर की इच्छा अनुसार उसके अवशेष को काबुल के 'बाग-ए-बाबर' में दफनाया गया ।
प्रश्न (47). बाबर के मृत्यु के बाद किसने उसका उत्तराधिकारी बना ?
(A) अकबर
(B) हुमायूँ
(C) शेरशाह सूर
(D) जहांगीर
उत्तर:- (B) हुमायूँ
प्रश्न (48). निम्न में से किसने ऐसे बाग बगीचे बहता पानी हो के निर्माण की परंपरा की शुरुआत की ?
(A) अकबर
(B) बाबर
(C) औरंगज़ेब
(D) शाहजहां
उत्तर:- (B) बाबर
प्रश्न (49). बाबर द्वारा 'दीवान' नामक काव्य संग्रह की रचना किस भाषा में की थी ?
(A) उर्दू
(B) फ़ारसी
(C) हिंदी
(D) तुर्की
उत्तर:- (D) तुर्की
प्रश्न (50). बाबर ने 'रिसल-ए-उसज' ( खत-ए- बाबरी) किस भाषा में रचना की थी ?
(A) तुर्की
(B) फ़ारसी
(C) हिंदी
(D) अरबी
उत्तर:- (A) तुर्की
प्रश्न (51). मुगल प्रशासन में 'मदद-ए-मशा' इंगित करता हैं-
(A) विद्वानों को दिए जाने वाले राजस्व मुक्त भूमि को
(B) सैन्य अधिकारियों दिए जान वाले पेशन को
(C) बुवाई कर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) विद्वानों को दिए जाने वाले राजस्व मुक्त भूमि को