शेरशाह सूरी वस्तुनिष्ठ प्रश्न | Shershah Suri Objective Question

Hello, दोस्तों आज हम इस POST में आपके लिए मध्यकालीन भारत के इतिहास से Shershah Suri Objective Question साझा करने जा रहा हूँ, जो आपके लिए विभिन्न प्रकार के Government Exams जैसे परीक्षाओ में बहुत लाभदायक सिद्ध होगा । सूरी साम्राज्य (Suri Empire) के शेरशाह सूरी वस्तुनिष्ठ प्रश्न पिछले बार प्रश्न पूछा गया है, तथा उसी प्रश्नो के आधार पर इस लेख को तैयार किया गया है , ताकि परीक्षार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी मे कोई कठिनाई नहीं हो । इसमें Shershah Suri MCQ Hindi में 50 प्रश्न दिया गया है।
Shershah Suri Objective Questions
Objective Questions On Shershah Suri

सूरी साम्राज्य (Suri Empire) - Shershah Suri Objective Questions In Hindi

प्रश्न (1). शेरशाह सूरी के वास्तविक नाम क्या था ?
 (A) हसन खाँ
 (B) फरीद खाँ
 (C) तातार खाँ
 (D) बहार खाँ

उत्तर:- (B) फरीद खाँ


प्रश्न (2). शेरशाह सूरी का जन्म सासाराम (बिहार) में कब हुआ था ?
 (A) 1474 ई.
 (B) 1473 ई.
 (C) 1472 ई.
 (D) 1471 ई.

उत्तर:- (C) 1472 ई. 

Explain :- शेरशाह सूरी का जन्मतिथि विवादित है, डॉ. के. आर. कानूनगो के अनुसार इसका जन्म बजवाड़ा (होशियारपुर) में 1486 को हुआ था । परमात्मा शरण के अनुसार इसका जन्म 1472 में सासाराम (बिहार) हुआ था।


प्रश्न (3). किस अफगान वंशीय सूर साम्राज्य का स्थापना किया था ?
 (A) सिकन्दर सूरी
 (B) हुमायूँ
 (C) हसन खाँ
 (D) शेरशाह सूरी

उत्तर:- (D) शेरशाह सूरी


प्रश्न (4). शेरशाह सूरी के पिता का नाम हसन खाँ था, जो जौनपुर राज्य के अन्तर्गत सासाराम _________ थे ।
 (A) जागीरदार
 (B) चित्रकार
 (C) संगीतकार
 (D) इनमें सें कोई नहीं

उत्तर:- (A) जागीरदार


प्रश्न (5). शेरशाह सूरी ने आपना प्रारंभिक शिक्षा कहाँ से प्राप्त किया था ?
 (A) सासाराम
 (B) जौनपुर
 (C) पटना
 (D) दिल्ली

उत्तर:- (B) जौनपुर


प्रश्न (6). फरीद खाँ को शेर खाँ की उपाधि किसने प्रदान किया था ?
 (A) हुमायूँ
 (B) बहार खाँ लोहानी
 (C) सिकन्दर शाह सूरी
 (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (B) बहार खाँ लोहानी

Explain :- बिहार के शासक मुहम्मद बहार खाँ लोहानी ने फरीद ने एक शेर को तलवार के एक ही वार मे मारी दिया, उसकी इस बहादुरी से प्रसन्न होकर शेर खाँ का उपाधि दिया था ।


प्रश्न (7). निम्नलिखित में से किस युद्ध में विजय के बाद शेर खाँ ने शेेेेेरशाह का पदवी ग्रहण किया ?
 (A) बिलग्राम का युद्ध
 (B) सरहिन्द का युद्ध
 (C) मरवाड़ का युद्ध
 (D) चौसा का युद्ध

उत्तर:- (D) चौसा का युद्ध


प्रश्न (8). चौसा का युद्ध कब हुआ था ?
 (A) 25 जुलाई 1541
 (B) 17 मई 1540
 (C) 26 जून 1539
 (D) 28 जुलाई 1542

उत्तर:- (C) 26 जून, 1539

Explain :- चौसा का युद्ध शेर खाँ एवं हुमायूं के बीच हुआ था । जिसमें शेर खाँ विजय प्राप्त करता है । इस युद्ध के बाद शेर खाँ से शेरशाह सूरी का उपाधि धारण किया ।


प्रश्न (9). निम्न में से कौन से युद्ध के पश्चात शेरशाह ने दिल्ली में दूसरी बार अफगान सत्ता का स्थापना किया था ?
 (A) चौसा का युद्ध
 (B) बिलग्राम का युद्ध
 (C) मारवाड़ का युद्ध
 (D) रायसीन का युद्ध

उत्तर:- (B) बिलग्राम का युद्ध


प्रश्न (10). बिलग्राम या कन्नौज का युद्ध कब हुआ था ?
 (A) 25 जून, 1539
 (B) 22 मई, 1545
 (C) 15 मई, 1555
 (D) 17 मई, 1540

उत्तर:- (D) 17 मई, 1540

Explain :- यह युद्ध हुमायूँ और शेरशाह सूरी के मध्य हुआ था । इसको निर्णायक युद्ध माना जाता है । इस युद्ध में हुमायूँ को पराजित करके शेरशाह आसानी से आगरा और दिल्ली पर अधिकार कर लिया, जिसके बाद हुमायूं को घुमक्कड़ों जैसा जीवन व्यतीत करन  पड़ा था।


प्रश्न (11). निम्न में से कौन मुगल सम्राट को पराजित करके उत्तर भारत में सूर वंश का स्थापना किया ?
 (A) हुमायूँ
 (B) बाबर
 (C) अकबर
 (D) शेरशाह सूरी

उत्तर:- (D) शेरशाह सूरी


प्रश्न (12). निम्नलिखित में से किस युद्ध के फलस्वरूप शेेेेेरशाह सूरी ने हुमायूं को 15 वर्षों के लिए निर्वासित कर दिया ?
 (A) बिलग्राम का युद्ध
 (B) घाघरा का युद्ध
 (C) देवरा का युद्ध
 (D) चौसा का युद्ध

उत्तर:- (A) बिलग्राम का युद्ध 


प्रश्न (13). शेरशाह सूरी ने बिलग्राम के युद्ध में हुमायूँ को हराकर किस वर्ष दिल्ली की गद्दी कब्जा किया ।
 (A) 1540
 (B) 1542
 (C) 1539
 (D) 1545

उत्तर:- (A) 1540


प्रश्न (14). 'तारीख़-ए-शेरशाही' की रचना किसने की ?
 (A) मलिक मुहम्मद जायसी
 (B) अब्बास खाँ सरवानी
 (C) रिज़कुल्ला
 (D) अबुल फज़ल

उत्तर:- (B) अब्बास खाँ सरवानी

Explain :- यह पुस्तक अकबर के आदेश पर फ़ारसी में लिखा था । इसमें शेरशाह के जीवन तथा इसके प्रशासन के विषय में विस्तृत जानकारी मिलता है।


प्रश्न (15). निम्न में से कौन शासक 'हजरत-ए-आला' की उपाधि धारण की ?
 (A) इस्लाम शाह
 (B) हुमायूँ
 (C) अबकर
 (D) शेरशाह सूरी

उत्तर:- (D) शेरशाह सूरी


प्रश्न (16). शेरशाह सूरी द्वारा जारी किए गए तांबे के सिक्के को क्या कहा जाता था ?
 (A) टंका
 (B) दाम
 (C) रूपया
 (D) मोहर

उत्तर:- (B) दाम


प्रश्न (17). 'वक़ियात-ए-मुुुुुश्ताकी' के लेखक कौन है ?
 (A) रिज़कुल्लाह
 (B) अब्बास खाँ सरवानी
 (C) हसन अली खाँ
 (D) अहमद यादगार

उत्तर:- (A) रिज़कुल्लाह


प्रश्न (18). निम्नलिखित में कौन "तरीखें-ए-सलातीन-ए-अफगाना" लेखक है ?
 (A) अमीर खुसरो
 (B) हसन अली खाँ
 (C) रिज़कुल्लाह
 (D) अहमद यादगार

उत्तर:- (D) अहमद यादगार


प्रश्न (19). शेरशाह सूरी किस युद्ध के समय कहता है कि "मुट्टी भर बाजरे के लिए मैं हिंन्दुस्तान के लगभग साम्राज्य को प्रायः खो चुका था "।
 (A) चौसा का युद्ध
 (B) मारवाड़ का युद्ध
 (C) बिलग्राम का युद्ध
 (D) तेलियागढ़ी का युद्ध

उत्तर:- (B) मारवाड़ का युद्ध

Explain :- मारवाड़ का युद्ध 1544 ई. में शेरशाह और राजपूत राज्य जोधपुर के शासक मालदेव के मध्य हुआ था । मालदेव के और दो सरदार जयता और कुप्पा ने प्रमुख रूप से भाग लिया । इस युद्ध में शेरशाह विजय प्राप्त करता है, तथा शेरशाह यह कथन इसी युद्ध में कहा था।


प्रश्न (20). निम्नलिखित से यह कथन किसका है "भाग्य ने साथ दिया तथा सौभाग्य मेरा मित्र रहा तो मैं मुगलों को आसानी से हिंदुस्तान से बाहर निकाल दूंगा" ।
 (A) शेरशाह सूरी
 (B) हुमायूं
 (C) इस्लाम शाह
 (D) बाबर

उत्तर:- (A) शेरशाह सूरी


प्रश्न (21). निम्न में से कौन से युद्ध में शेरशाह सूरी के चरित्र पर कलंक माना जाता है?
 (A) तेलियागढ़ी का युद्ध
 (B) मारवाड़ का युद्ध
 (C) रायसीन का युद्ध
 (D) मच्छिवाड़ा का युद्ध

उत्तर:- (C) रायसीन का युद्ध


प्रश्न (22). शेरशाह सूरी और राजा पूरनमल के बिच रायसीन का युद्ध कब हुआ था ?
 (A) 1540
 (B) 1539
 (C) 1543
 (D) 1545

उत्तर:- (C) 1543


प्रश्न (23). शेरशाह सूरी को 'घूल में खिला फूल' किस इतिहासकार ने कहा था ?
 (A) परमात्मा शरण
 (B) अब्बास खाँ सरवानी
 (C) डॉ. के. आर. कानूनगो
 (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (C) डॉ. के. आर. कानूनगो


प्रश्न (24). शेरशाह की मृत्यु कब हुई थी ?
 (A) 22 मई, 1545 ई. को
 (B) 15 मई, 1556 ई. को
 (C) 22 जून, 1555 ई. को
 (D) 15 जून, 1556 ई. को

उत्तर:- (A) 22 मई, 1545 ई. को

Explain :- कालिंजर अभियान के दौरान एक तोप का गोला किले की दीवार से टकराकर बारूढ़ ढ़ेर पर गिरा से जिससे 1545 ई. शेरशाह की मृत्यु  हो गई। उस समय वह उक्का नामक आग्नेशास्त्र चला रहा था ।


प्रश्न (25). _________ में झील के बीच ऊँचे टीले पर शेरशाह सूरी का मकबरा बनाया गया है ।
 (A) दिल्ली
 (B) काबुल
 (C) आगरा
 (D) सासाराम

उत्तर:- (D) सासाराम (बिहार)


प्रश्न (26).शेरशाह सूरी के समय दीवान-ए-बरीद किस विभाग से संबंधित था ?
 (A) सैन्य विभाग
 (B) गुप्तचर विभाग
 (C) कानून विभाग
 (D) वित्त विभाग

उत्तर:- (B) गुप्तचर विभाग

Explain :- दीवान-ए-बरीद के प्रमुख अधिकारी बरीद-ए-मुमालिक  होता था । इस विभाग के अधीन गुप्तचर विभाग, डाक व्यवस्था एवं सदेंश वाहक आता था ।


प्रश्न (27). निम्नलिखित में से हिन्द तथा ईरानी वास्तुकला के समन्वय का पथम उदाहरण है ?
 (A) शेरशाह सूरी का मकबरा
 (B) कुतुब मीनार
 (C) लाल किला
 (D) ताजमहल

उत्तर:- (A) शेरशाह सूरी का मकबरा


प्रश्न (28). निम्न में से कौन शेरशाह सूरी का उत्तराधिकारी पुत्र कौन था ?
 (A) सिकंदर शाह
 (B) फिरोज शाह
 (C) इस्लाम शाह
 (D) आदिल शाह

उत्तर:- (C) इस्लाम शाह

Explain :- शेरशाह सूरी की मृत्यु के बाद उसका छोटा पुत्र जलाल खां ने इस्लाम शाह के उपाधि धारण करके गद्दी पर बैठा था।


प्रश्न (29). शेरशाह सूरी ने रणथम्भौर के शक्तिशाली किला को अपने अधीन करके किसको गवर्नर बनाया था ?
 (A) जलाल खाँ
 (B) आदिल खाँ
 (C) फिरोज शाह
 (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (B) आदिल खाँ


प्रश्न (30). शेरशाह सूरी अपने साम्राज्य को _______ भागों में विभाजित किया था ।
 (A) 46
 (B) 47
 (C) 48
 (D) 50

उत्तर:- (B) 47

Explain :-  सूरी अपने साम्राज्य को 47 भागों में विभाजित किया था, जिन्हें 'सरकार' (जिला) कहा जाता था और प्रत्येक सरकार को कई 'परगनाओं' में बाँटा गया था ।


प्रश्न (31). निम्नलिखित में से किसने पहली बार 178 ग्रेन का रुपया नामक शुद्ध चांदी का सिक्का जारी किया था ?
 (A) अकबर
 (B) बाबर
 (C) हुमायूँ
 (D) शेरशाह सूरी

उत्तर:- (D) शेरशाह सूरी


प्रश्न (32). शेरशाह के केंद्रीय प्रशासन में दीवान-ए-आरिज़ किस विभाग से संबंधित था ?
 (A) सैन्य विभाग
 (B) वित्त विभाग
 (C) न्यायिक विभाग
 (D) विदेशी कार्य

उत्तर:- (A) सैन्य विभाग

Explain :- दीवान-ए-आरिज़ का प्रमुख अधिकारी 'आरिज़-ए-मुमालिक' कहलाता था । इसका कार्य सैनिकों का संगठन, भर्ती, रसद, निरीक्षण और नियंत्रण आदि करना था ।


प्रश्न (33). शेरशाह के प्रशासनिक व्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
 (A) दीवान-ए-वजारत वृत्त विभाग का प्रमुख था ।
 (B) दीवान-ए-रसालत विदेशी मामलों का देखभाल करता था ।
 (C) दीवान-ए-कजा न्यायिक विभाग का संबंधित था।
 (D) उपर्युक्त इनमें से सभी

उत्तर:- (D) उपर्युक्त इनमें से सभी


प्रश्न (34). निम्नलिखित में से किसने ग्रैंड ट्रंक रोड का निर्माण कराया था ?
 (A) शेरशाह सूरी
 (B) अकबर
 (C) बाबर
 (D) जहांगीर

उत्तर:- (A) शेरशाह सूरी


प्रश्न (35). शेरशाह के शासनकाल में भूमि कर की दर उपज का लगभग __________  लगान के रूप में वसूल करती थी ।
 (A) 1/2 भाग
 (B) 1/4 भाग
 (C) 1/3 भाग
 (D) 1/5 भाग

उत्तर:- (C) 1/3 भाग


प्रश्न (36). मलिक मुहम्मद जायसी 'पद्मावत' की रचना निम्न मे से किसके शासनकाल पूरी की थी ?
 (A) औरंगज़ेब
 (B) शेरशाह सूरी
 (C) शाहजहां
 (D) बाबर

उत्तर:- (B) शेरशाह सूरी


प्रश्न (37). शेरशाह के द्वारा 'किला-ए-कुहना' नामक मस्जिद का निर्माण कहाँ करवाया था ?
 (A) लाहौर
 (B) आगरा
 (C) दिल्ली
 (D) जौनपुर

उत्तर:- (C) दिल्ली


प्रश्न (38). भूमि माप के लिए 32 अंक वाला सिकन्दरी गज एवं सन की डंडी का प्रयोग निम्न में से किसके शासनकाल में किया गया था ?
 (A) इब्राहिम लोदी
 (B) अलाउद्दीन खिलजी
 (C) हुमायूं
 (D) शेरशाह सूरी

उत्तर:- (D) शेरशाह सूरी


प्रश्न (39). किसके शासन के समय 1541 ई. में पाटलिपुत्र को पटना के नाम से पुनः स्थापित किया ।
 (A) शेरशाह
 (B) बाबर
 (C) औरंगज़ेब
 (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (A) शेरशाह सूरी


प्रश्न (40). किस शास्क के नाम सिक्कों पर अरबी तथा देवनगरी लिपि में अंकित किया जाना था ?
 (A) इस्लाम शाह
 (B) शेरशाह
 (C) सिकन्दरशाह
 (D) फिरोजशाह

उत्तर:- (B) शेरशाह


प्रश्न (41). कन्नौज के स्थान पर शेरसूर नामक नगर कौन बसाया था ?
 (A) कुतुबुद्दीन ऐबक
 (B) हुमायूँ
 (C) शेरशाह सूरी
 (D) अकबर

उत्तर:- (C) शेरशाह सूरी


प्रश्न (42). निम्न में से किस शासक ने कबूलियत एवं पट्टा प्रथा की शुरुआत किया था ?
 (A) इल्तुतमिश
 (B) बलबन
 (C) जहांगीर
 (D) शेरशाह सूरी

उत्तर:- (D) शेरशाह सूरी


प्रश्न (43). शेरशाह के शासन काल में बनाए गए सड़कों एवं सरायों 'अफगान साम्राज्य की धमनियां थी' - यह किसने कहा है ।
 (A) डॉ. के. आर. कानूनगो
 (B) अब्बास खाँ सरवानी
 (C) अहमद यादगार
 (D) परमात्मा शरण

उत्तर:- (A) डॉ. के. आर. कानूनगो


प्रश्न (44). शेरशाह की महानता ___________ में निहित है ।
 (A) उत्कृष्ट सैन्य नेतृत्व
 (B) प्रशासनिक सुधार
 (C) हुमायूं के विरुद्ध विजय
 (D) इनमें से कोई

उत्तर:- (B) प्रशासनिक सुधार


प्रश्न (46). शेरशाह सूरी के समय कालिंजर का शासक कौन था ?
 (A) राजा मालदेव
 (B) पुरनमल
 (C) कीरत सिंह
 (D) जयता

उत्तर:- (C) कीरत सिंह


प्रश्न (47). शेरशाह सूरी का अंतिम अभियान कौन सा था ?
 (A) मालवा
 (B) कालिंजर
 (C) रणथम्भौर
 (D) कन्नौज

उत्तर:- (B) कालिंजर


प्रश्न (48). मलिक मोहम्मद जायसी किसके समकालीन थे
 (A) कुतुबुद्दीन ऐबक
 (B) शेरशाह सूरी
 (C) औरंगज़ेब
 (D) बहादुरशाह

उत्तर:- (B) शेरशाह सूरी


प्रश्न (49). शेरशाह सूरी 'दाम' नामक तांबे का सिक्का कितने ग्रेन का था ?
 (A) 380 ग्रेन
 (B) 178ग्रेन
 (C) 279 ग्रेन
 (D) 210 ग्रेन

उत्तर:- (A) 380 ग्रेन


प्रश्न (50). मुगलों पश्चिमी-उत्तर सीमा को सुरक्षित करने के लिए रोहतासगढ़ किला का निर्माण किसने करवाया था?
 (A) हुमायूं
 (B) अकाबर
 (C) शेरशाह
 (D) बाबर

उत्तर:- (C) शेरशाह



Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url